Last Updated:December 12, 2025, 11:42 ISTसर्वोच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिरोजाबाद में किया जा रहा है, जिसमें बैंक लोन के मामले, वाहन चालान, बिजली बिल के विवाद और पारिवारिक विवादों को खत्म कराया जाएगा. इस लोक अदालत में इन सभी विभागों की स्टाल लगाई जाएगी जहां कोई भी व्यक्ति आकर अपने मामले को आपसी सुलह समझौते से निपटा सकता है.फिरोजाबाद: अगर आप भी बार बार कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो फिरोजाबाद में एक लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जहां बैंक, बिजली, चालान और पारिवारिक वाद विवाद को निपटाया जाएगा. इन मामलों को आपसी सुलह समझौते से खत्म कराया जाएगा जिसके बाद बार- बार कोर्ट में नहीं जाना पड़ेगा. वहीं इस अदालत में सभी विभाग की स्टाल भी लगाई जाएगी. जहां आसानी से बातचीत के जरिए मामलों का निस्तारण किया जा सकेगा.
बैंक लोन, वाहन चालान और पारिवारिक विवादों का होगा निस्तारण
फिरोजाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला जज अतुल चौधरी ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि लाखों ऐसे मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं जिनका निपटारा आपसी सहमति से किया जा सकता है.ऐसे मामलों के लिए लोगों को बार बार कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं.
इसी को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिरोजाबाद में किया जा रहा है, जिसमें बैंक लोन के मामले, वाहन चालान, बिजली बिल के विवाद और पारिवारिक विवादों को खत्म कराया जाएगा. इस लोक अदालत में इन सभी विभागों की स्टाल लगाई जाएगी जहां कोई भी व्यक्ति आकर अपने मामले को आपसी सुलह समझौते से निपटा सकता है.जिससे किसी को भी बार बार न्यायालय में तारीख करने नहीं आना पड़ेगा.
सभी सरकारी विभागों में भी लगेगी लोक अदालत
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख 50 हजार मामलों का निस्तारण कराया जाएगा. इसके अलावा सभी सरकारी विभागों नगर निगम, स्वास्थ विभाग, डीएम कार्यालय, एडीएम कार्यालय आदि पर भी लोक अदालत के जरिए सुनवाई होगी. जहां ऐसे मुकद्दमे जो क्षमा के योग्य हैं उनका निस्तारण कराया जाएगा. चैक बाउंस, बैंक रिकवरी के मामलों को तुरंत खत्म करने का काम इस लोक अदालत में होगा. 13 दिसंबर को लगने वाली इस लोक अदालत में लाखों मुकद्दमे खत्म करा दिए जाएंगे.About the AuthorVivek Kumarविवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ेंLocation :Firozabad,Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :December 12, 2025, 10:52 ISThomeuttar-pradeshफिरोजाबाद में लगने वाला है राष्ट्रीय लोक अदालत, जो करेगी कई विवादों का निपटारा

