Last Updated:December 12, 2025, 10:22 ISTKitchen Garden Tips : गेंदा की पत्तियों पर दिखने वाले भूरे फफूंदनुमा धब्बे अल्टरनेरिया रोग का संकेत होते हैं. जो पूरी फसल को तेजी से बर्बाद कर सकते हैं. ऐसे में किसान 200 ग्राम मैंकोज़ेब को 200 लीटर पानी में घोलकर तुरंत छिड़काव करें. समय रहते किया गया यह उपाय पत्तियों को संक्रमित होने से बचाता है और उत्पादन में गिरावट नहीं आने देता. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसान फूलों की खेती करते हैं. ऐसे में किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा गेंदा के फूलों से होता है. हालांकि, बदलते मौसम के कारण कीटों का भी प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही के कारण पौधा खराब होने लगता है. जिससे किसानों का नुकसान भी हो सकता है. दिसंबर के महीने में लगातार हो रहे मौसम परिवर्तन से गेंदे के पौधों में रोगों का खतरा बढ़ने लगा है, जिससे पत्तियां पीली होकर सूखने लगती है. जिससे फूलो का रंग और ताजगी दोनों प्रभावित होने लगती है. जिस कारण किसान बेहद परेशान रहते हैं. गेंदा के खेतों में लगातार नमी या जलभराव की स्थिति अल्टरनेरिया जैसे रोगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती है, जिसके कारण पूरी फसल प्रभावित हो सकती है. इसलिए सिंचाई करते समय यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि खेत में पानी न रुके. इस रोग से बचाव के लिए किसान मैंकोजेब का छिड़काव कर सकते हैं. समय पर स्प्रे करने से रोग का प्रसार रोका जा सकता है. Add News18 as Preferred Source on Google 200 ग्राम मैंकोज़ेब को 200 लीटर पानी में घोलकर एक एकड़ क्षेत्र में छिड़काव करने से अल्टरनेरिया रोग का प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है. ध्यान रहे कि दवा का स्प्रे हमेशा मौसम साफ होने पर ही किया जाए, ताकि दवा पत्तियों पर अच्छी तरह चिपक सके और उसका पूरा असर दिखे.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 12, 2025, 10:22 ISThomelifestyleगेंदा की पत्तियों पर बढ़ रहा है फफूंद वाला भूरा धब्बा? तुरंत करें 200 ग्राम…
Shashi Tharoor skips third key Congress meeting in a row, triggering fresh unease in party
Congress MP Shashi Tharoor was again absent from a meeting of the party’s Lok Sabha MPs chaired by…

