Uttar Pradesh

7 बार के सांसद और पशुपालन मंत्री, कौन हैं वो 2 नाम, जो बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष पद की रेस में ‘सबसे आगे’

Last Updated:December 12, 2025, 07:38 ISTUP Politics: 14 दिसंबर को यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा. इस बीच इस पद के लिए दो नामों की चर्चा जोर शोर से हो रही है. कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है. 14 दिसंबर को यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान लखनऊ. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द होने वाला है. पार्टी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की तारीखों की घोषणा कर दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 13 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े करेंगे, जो इस चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. इसके अगले दिन यानी 14 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल प्रदेश चुनाव अधिकारी के रूप में पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे और नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करेंगे.

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में दो नाम सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं उनमें महराजगंज से सांसद और केंद्र में राज्य मंत्री पंकज चौधरी का नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरा है. सात बार के सांसद और पूर्वांचल के प्रभावशाली कुर्मी चेहरे के रूप में उनकी मजबूत पकड़ है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए हाईकमान पूर्वांचल में मजबूत संगठनात्मक चेहरा चाहता है.

योगी सरकार के इस मंत्री का भी नाम
इसके अलावा योगी सरकार में पशुपालन, दुग्ध विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह का नाम भी अभी दौड़ में बना हुआ है. वह पिछड़े वर्ग से आते हैं और आगरा क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि अंतिम फैसला दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा, लेकिन दोनों में से किसी एक नाम पर सहमति बनती दिख रही है.

14 दिसंबर को होगा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
गौरतलब है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल पूरा हो चुका है और पार्टी अब 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले नया नेतृत्व स्थापित करना चाहती है. नामांकन के बाद 14 दिसंबर को ही नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम लगभग तय माना जा रहा है. बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं और कार्यकर्ताओं में भी नए अध्यक्ष को लेकर उत्सुकता चरम पर है.About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 12, 2025, 07:38 ISThomeuttar-pradeshकौन हैं वो 2 नाम, जो बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष की रेस में चल रहे सबसे आगे?

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 12, 2025

फिरोजाबाद में लगने वाला है राष्ट्रीय लोक अदालत, जो बैंक लोन से लेकर कई विवादों तक का करेगी निपटारा..यहां जानिए डेट

Last Updated:December 12, 2025, 11:42 ISTसर्वोच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एक राष्ट्रीय लोक…

Prabhakar Rao Surrenders Before SIT
Top StoriesDec 12, 2025

Prabhakar Rao Surrenders Before SIT

Hyderabad: Following directions from the Supreme Court, former SIB Chief T Prabhakar Rao surrendered before the SIT led…

Scroll to Top