Last Updated:December 12, 2025, 00:02 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 12 December in Hindi: 11 दिसंबर 2025 को वृषभ राशि वालों का दिन मिलाजुला रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित विकास पांडेय के अनुसार आज आपको वाणी पर संयम रखने की जरूरत होगी और हल्की पपरेशानियां भी हो सकती हैं. हालांकि बिजनेस में फायदा, यात्रा से लाभ और किसी पुराने दोस्त से मदद मिलने के योग भी बन रहे हैं. जानिए आज कौनसे उपाय आपको सफलता दिलाएंगे.Aaj Ka Vrishabh Rashifal 12 December 2025: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 12 दिसम्बर को पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का दिन है. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा सिंह राशि से कन्या राशि में संचरण कर रहें है. आइये जानते है काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन अलग-अलग चीजों के लिए कैसा रहने वाला है.
About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :December 12, 2025, 00:02 ISThomeastroवृषभ राशि वालों को आज निवेश से मिलेगा फायदा, पर इस चीज से रहना होगा दूर

