उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें: नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनाम वाली महिला तस्कर नसरीन बानो को गिरफ्तार किया है. नसरीन बानो को लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र से दबोचा गया है, जो पिछले दो महीने से फरार चल रही थी. दो महीने पहले नसरीन के सहयोगी सोनू के कब्जे से लगभग 3.5 किलो ब्राउन शुगर बरामद हुआ था, जिसके बाद से नसरीन फरार थी. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने तस्कर को कोतवाली देहात पुलिस के हवाले कर दिया है. इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई को बल मिला है.
गाजियाबाद के मसूरी-डासना क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच के लिए दूर-दराज के निजी सेंटर या सरकारी अस्पतालों तक नहीं जाना पड़ेगा. डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बुधवार से अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू कर दी गई है. जुलाई में डासना CHC को फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) का दर्जा मिल चुका था, लेकिन अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. पहले ही दिन 14 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया है. स्थानीय स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध होने से महिलाओं को समय और खर्च दोनों की बचत होगी और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी.
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में पुलिस ने लूट की बड़ी योजना को समय रहते विफल कर दिया है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की एक कार में कुछ संदिग्ध युवक असलहे के साथ घूम रहे हैं. तुरंत घेराबंदी कर पुलिस ने कार को रोक लिया और तलाशी में तमंचा, जिंदा कारतूस और कार बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान परवेश उर्फ श्याम, अरमान उर्फ पिंटू, सनी उर्फ करण और राजेंद्र के रूप में हुई है, जो सभी दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं. पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया है कि वे राहगीरों को लूटने की फिराक में थे. कार परवेश के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है. समय रहते हुई कार्रवाई से पुलिस ने एक संभावित लूट वारदात को टाल दिया है.
वाराणसी कमिश्नरेट ने कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार सरगना शुभम जायसवाल और उसके सहयोगी महेश सिंह पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. मास्टरमाइंड शुभम पर कोतवाली और रोहनिया थाने में केस दर्ज हैं, जबकि महेश सिंह के गोदाम से लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध कफ सिरप बरामद हुआ था. दोनों की तलाश तेज कर दी गई है.
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रहे एक मजदूर की बिजली का कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

