Uttar Pradesh

“लड़कियां चार जगह मुंह मारती हैं”, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का यह कहना कितना सही-गलत? महिलाओं ने बताया

मथुरा में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उनके एक विवादित बयान के बाद हिंदूवादी संगठनों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. कथावाचक ने अपने बयान में कहा था कि लड़कियां चार जगह मुंह मारकर आती हैं.

अब कथावाचक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और 1 जनवरी को कोर्ट में उनके खिलाफ सुनवाई होगी. यह मामला मथुरा कोर्ट में सुनवाई के लिए तैयार है. कथावाचक के बयान के बाद हिंदूवादी संगठनों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया है.

कथावाचक के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद, लोकल 18 ने वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम पहुंचकर भक्तों से बातचीत की. भक्तों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी. गौरी गोपाल आश्रम दर्शन के लिए पहुंचीं ऑस्ट्रेलिया की अनुयाई अदिति ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य महाराज बहुत ही अच्छे हैं और संत सेवा के साथ-साथ वृद्ध माता की सेवा करते हैं. उन्होंने अगर रिलेशनशिप को लेकर कोई बयान दे भी दिया, तो इसमें बुराई कौन सी है. आजकल यहीं तो चल रहा है. भारत की महिलाएं और युवातियां रिलेशनशिप में रहकर मां-बाप का नाम खराब करती है और अपने परिवार के नाम पर भी धब्बा लगा देती है.

जब 1 जनवरी को कोर्ट में बयान दर्ज करने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि किस तरह से मुकदमा दर्ज कराया गया है. वह लोगों को सोच समझकर मुकदमा दर्ज कराना चाहिए था. महाराज जी ने जो कहा वह बिल्कुल सत्य कहा है. रिलेशनशिप हमारे देश को खोखला कर रही है. बिदिशा से आई ममता राजपूत और मेरठ से आये शनि, अमित कुमार ने भी अनिरुद्धाचार्य के रिलेशनशिप बाले ब्यान को सही बताया.

वहीं श्री कृष्ण भूमि के मुख्ययाचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा है कि अनुरुद्ध आचार्य पर केस दर्ज होने पर अन्य लोग भी माता-बहनों के खिलाफ गलत टिप्पणी करने से बचेंगे. व्यास पीठ भगवान विष्णु का स्वरूप होती है. इस सम्माननीय स्थान पर बैठकर किसी भी आचार्य को महिलाओं के बारे में गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, हम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं.

You Missed

Pakistan and India, they were going at it, I ended the war: US President Trump
Top StoriesDec 10, 2025

पाकिस्तान और भारत, वे लड़ रहे थे, मैं ने युद्ध समाप्त कर दिया: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत में कहा कि 50 वर्षों में पहली बार हमें वापसी की प्रवासी आबादी…

Scroll to Top