उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. यहां एसएचओ अरुण राय की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आई है. जालौन पुलिस ने बताया है कि अरुण राय की मौत आत्महत्या के मामले में नहीं, बल्कि हत्या के मामले में सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, अरुण राय पर महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे वह तंग आ गए थे.
मीनाक्षी शर्मा पर आरोप है कि उसने अरुण राय से 25 लाख रुपये की डिमांड की थी. क्योंकि उसके पास अरुण राय के साथ की अश्लील फोटो और चैट्स थे, जिसको वायरल करने की धमकी वह बार-बार दे रही थी. इस मामले में मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मौत की जांच में जुटी पुलिस अब हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.
पुलिस को मीनाक्षी शर्मा के पास से एक मोबाइल भी मिला है. इस मोबाइल में अरुण राय के साथ आपत्तिजनक फोटो, वीडियो और चैट मिले हैं. आपत्तिजनक फोटो, वीडियो और चैट के जरिए ही अरुण राय को मीनाक्षी ब्लैकमेल कर रही थी. मोबाइल फोन से कुछ डेटा डिलीट किया गया है जिसे पुलिस रिट्रीव करा रही है. बताया जा रहा है कि 8 फरवरी 2026 को मीनाक्षी की शादी होनी है. शादी के खर्च के लिए अरुण राय से मीनाक्षी 25 लाख रुपए मांग रही थी. चर्चा है कि मीनाक्षी की इंगेजमेंट में भी साढ़े तीन लाख रुपए का डायमंड सेट अरुण राय ने दिया था. कांस्टेबल से भर्ती हुए अरुण राय आउट ऑफ टर्न पाकर सब इंस्पेक्टर बने थे. 14 मार्च 2024 को मीनाक्षी शर्मा की तैनाती जालौन को कोंच कोतवाली में हुई थी.
5 जुलाई 2024 को अरुण राय कोंच कोतवाली के एसएचओ बने. कोंच कोतवाली में अरुण और मीनाक्षी सात महीने तक साथ तैनात रहे. इस दौरान ही अरुण और मीनाक्षी करीब आए. 22 फरवरी 2025 को अरुण राय उरई कोतवाली एसएचओ बने. मीनाक्षी को 28 अप्रैल 2025 को यूपी 112 में ट्रांसफर किया गया. बताया जाता है कि तबादले के बाद से ही अरुण राय पर मीनाक्षी दबाव बना रही थी. मौत से पहले भी अरुण और मीनाक्षी के बीच चैटिंग पुलिस को मिली है. मीनाक्षी ने पीलीभीत में तैनाती के दौरान एक कांस्टेबल पर रेप का मुकदमा दर्ज करा उसे जेल भिजवाया था. पूरे मामले की जांच के लिए एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने एसआईटी बना दी है. एसआईटी में इंस्पेक्टर अजय पाठक, एसआई शीलवंश सिंह समेत एक एसआई और एक कांस्टेबल हैं. सीओ शैलेंद्र बाजपेई इस पूरी एसआईटी का पर्यवेक्षण करेंगें. शुक्रवार रात अरुण राय का शव उनके सरकारी आवास में मिला था. मीनाक्षी ने ही थाने में अरुण राय के आत्महत्या करने की सूचना दी थी.

