Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में बदलने वाला है मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, तापमान में आएगी बड़ी गिरावट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का खेल जारी है. प्रदेश के कई शहरों में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है. वहीं अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है. हालांकि, अगले 48 घंटों में फिर प्रदेश में तेज पछुआ हवाएं चलेंगी, जिसके कारण दिन और रात के समय ठिठुरन बढ़ेगी. इसके साथ ही प्रदेश में घने कोहरे की चादर भी नजर आएगी.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 9 दिसंबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में सुबह और देर रात के समय प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. इसके अलावा, यूपी के तराई क्षेत्रों में 200 से 500 मीटर के दृश्यता वाला घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है. बताते चलें कि बीते 24 घंटे में बहराइच और कुशीनगर में 50 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा छाया रहा.

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल महाराष्ट्र और राजस्थान पहुंचकर कमजोर हो गया है. अगले 38 घंटे में यह पश्चिमी विक्षोभ गंगा के मैदानी इलाकों से गुजरेगा. इसके बाद तेज पछुआ हवाएं चलेंगी. जिसके कारण तेजी से न्यूनतम तापमान लुढ़केगा. जिससे कड़ाके की हाड़ कपाने वाले ठंड का अहसास होगा.

शाम होने के साथ बढ़ेगी ठंड मौसम विभाग यानी आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि मंगलवार को वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, इटावा, कन्नौज, बहराइच, झांसी, ललितपुर, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, हरदोई, कांसगंज, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, सुल्तानपुर, मुरादाबाद और सोनभद्र में सुबह सवेरे कहीं हल्का तो कहीं मध्यम कोहरा नजर छाया रहेगा. ऐसे ने दिन के समय तो धूप खिलेगी, लेकिन शाम होने के साथ हवाएं सर्द का अहसास कराएंगी.

लखनऊ में 2 डिग्री लुढ़केगा न्यूनतम तापमान प्रदेश के राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. अनुमान है आज यहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. सुबह की शुरुआत भी छिछले कोहरे से होगी. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में आज सुबह मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है.

You Missed

Belgium resists EU plan to seize $224 billion in Russian assets for Ukraine
WorldnewsDec 11, 2025

बेल्जियम ने यूक्रेन के लिए 224 अरब डॉलर की रूसी संपत्तियों को जब्त करने के लिए यूरोपीय संघ के योजना का विरोध किया है।

नई दिल्ली। जर्मनी के प्रधानमंत्री फ्रेडरिक मर्ज़ और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बेल्जियम…

Scroll to Top