मेष राशि के लिए आज रोमांस का दिन, हो सकती है बड़ी डील, लाल रंग काटेगा संकट
मेष राशि के जातकों के लिए आज मंगलवार का दिन मिलाजुला रह सकता है. आपके लिए आज मंगल प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे. व्यवसाय के लिए आज का दिन अनुकूल है. बड़ी डील हो सकती है.
ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि के अनुसार, मेष राशि में आज मंगल प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे. विशेष लाभ होगा. पूरे दिन खुद को शक्तिशाली और प्रभावी महसूस करेंगे. व्यवसाय के लिए आज का दिन अनुकूल है. आपके बनाए गए प्लान फायदा पहुंचाएंगे. नए कस्टमर जुड़ेंगे. कोई बड़ी डील भी हो सकती है. मंगल ग्रह लाभ के भाव में होने से आपको विशेष फल कारोबार में होगा. नौकरी में अधिकारी वर्ग से पूरा सहयोग मिलेगा. आपके कामों को सराहा जाएगा.
लेकिन, अखिलेश अग्रहरि के अनुसार, पैसे इन्वेस्टमेंट के साथ ही उधार देने के लिए दिन सही नहीं है. किसी भी योजना में निवेश से बचें. कागजी कार्रवाई करने के बाद ही पैसे उधार दें.
स्वास्थ्य के लिए दिन थोड़ा ठीक नहीं है. थकान या मानसिक दबाव से सिर में दर्द हो सकता है. ऐसे में काम का बोझ लेने से बचें. जरूरी हो तभी देर रात्रि तक जागे, अन्यथा समय से सो जाएं. किसी बात को लेकर चिंतित हो सकते हैं. ऐसा करने से बचें. खान-पान में हरी सब्जियों और मौसमी फल लें. एनर्जी बनी रहेगी.
आज रिश्तों के लिए दिन खास है. प्रेमिका बिना कहे ही बातों को समझ लेगी. तकरार की जगह प्यार बढ़ेगा. खूब रोमांस होगा. शादी तय हो सकती है. नए रिश्ते मिल सकते हैं. रिश्तों में आवेग से बचें. कटुता की जगह मिठास रखें. पारिवारिक रिश्तों में भी प्रेम बना रहेगा. घर से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है.
अखिलेश अग्रहरि के मुताबिक, मेष राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 3 होगा. शुभ रंग गुलाबी और लाल रहेगा. आज किसी गरीब को लाल फल अनार और सेब दान करें. ओम मंगलाय नमः का 21 या 108 बार जाप करें. घर के मंदिर में लाल पुष्प अर्पित करें. भाग्य में तेजी आएगी. आर्थिक लाभ होगा. परिवार से घोर संकट कटेंगे.

