Uttar Pradesh

गाजियाबाद में सीएम योगी की अहम मीटिंग, वहीं मिर्जापुर में फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम।

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: आगरा नगर निगम में बड़ा फर्जीवाड़ा और हापुड़ में चोरों का आतंक

आगरा नगर निगम में करोड़ों के टेंडर को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. आरोप है कि निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने दस्तावेजों का सत्यापन तक नहीं किया और फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर ए.के. कंस्ट्रक्शन को 3.87 करोड़ रुपए का टेंडर दे दिया. शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर फर्म ने करोड़ों का एमएनटी निर्माण कार्य का टेंडर हथिया लिया. मामला सामने आने के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.

इसी तरह हापुड़ में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो मकानों में धावा बोलकर नकदी और आभूषण उड़ा दिए. लाखों की इस चोरी ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस की रात की गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वारदात हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में हुई है.

सीएम योगी आज आगरा में उच्चस्तरीय बैठक, SIR समेत विकास और कानून व्यवस्था होंगे मुख्य मुद्दे

आगरा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है. सीएम 14:50 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से आगरा के लिए रवाना होंगे और 15:10 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 15:30 से 16:30 बजे तक वह आयुक्त सभागार कार्यालय में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. बैठक में SIR प्रोजेक्ट, मंडल में चल रही विकास योजनाएं और कानून व्यवस्था मुख्य विषय होंगे. सुरक्षा और तैयारियों की समीक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त, डीएम और भाजपा पदाधिकारी पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं. सीएम योगी 16:50 बजे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

वाराणसी में कफ सिरप कांड पर SIT की बड़ी कार्रवाई, दो राजदार हिरासत में, आज हो सकता है बड़ा खुलासा

वाराणसी में कफ सिरप मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच को नए मोड़ पर पहुंचा दिया है. गठित SIT ने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के दो बड़े राजदारों को हिरासत में लिया है, जो दवा फर्म के संचालक भी बताए जा रहे हैं. SIT को दोनों के पास से अहम और ठोस साक्ष्य मिले हैं. माना जा रहा है कि पुलिस आज इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है, जिससे कफ सिरप कांड की परतें और खुलने की उम्मीद है.

गाजियाबाद शब्द हत्याकांड: सौतेली मां और उसकी सहेली दोषी, 9 दिसंबर को सजा

गाजियाबाद के दिल दहला देने वाले 11 वर्षीय शब्द हत्याकांड में अदालत ने दो साल बाद बड़ा फैसला सुनाया है. मासूम की हत्या की गुत्थी सेप्टिक टैंक से पत्थर बंधा शव मिलने पर सुलझी थी, और पुलिस की सख्त पूछताछ में सौतेली मां रेखा ने अपनी सहेली पूनम के साथ मिलकर साजिश रचने का जुर्म कबूल कर लिया था. अदालत ने दोनों को दोषी करार दे दिया है, अब 9 दिसंबर को सजा तय होगी.

यूपी में नए साल का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईएएस होंगे प्रमुख सचिव, 20 अफसरों को सचिव का पद

उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत प्रशासनिक व्यवस्था में बड़े बदलाव के साथ होने जा रही है. सरकार जल्द ही कई अहम प्रमोशन करने वाली है, जिसके तहत 2001 बैच के चार आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव बनाए जाएंगे. इसके साथ ही 2010 बैच के 20 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से पदोन्नत कर सचिव बनाया जाएगा. यह प्रमोशन राज्य की नौकरशाही में नई ऊर्जा और नई जिम्मेदारियों के साथ बड़े पैमाने पर बदलाव लेकर आएगा।

सीएम योगी का दौरा, जनप्रतिनिधियों संग अहम समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम योगी दोपहर लगभग 1 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे और नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री यहां SIR (Special Investment Region) से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस बैठक में मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जिले में हाई अलर्ट रखा गया है।

फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम, 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मिर्जापुर में फरार सिरफिरे युवक पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपी 48 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. युवक कथित तौर पर युवती का धर्म परिवर्तन कराकर जबरन शादी करना चाहता था. जब युवती ने इनकार किया तो मामले ने हिंसक रूप ले लिया. धर्म परिवर्तन से मना करने पर आरोपी ने युवती के घर में घुसकर ब्लेड से गला और हाथ की नस काट दी. गंभीर हालत में युवती को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वारदात के बाद सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाजार बंद कराया जाएगा. पूरा मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस टीमों की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

You Missed

Two Youths Electrocuted in Nellore
Top StoriesJan 25, 2026

Two Youths Electrocuted in Nellore

Nellore: Two youths were electrocuted at Bonigarlapadu village of Varikuntapadu mandal in Sri Potti Sriramulu district on Sunday.The…

Scroll to Top