Uttar Pradesh

सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली ने की महाठग रविंद्र सोनू की मदद? कानपुर पुलिस ने भेजा लीगल नोटिस, जांच के लिए SIT गठित

कानपुर में महाठग रविंद्र सोनू की मददगारों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस कमिश्नर ने SIT का गठन किया है

कानपुर पुलिस ने महाठग रविंद्र सोनू की मददगारों पर शिकंजा कसेगी. पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. SIT का मुख्य काम रविंद्र सोनू के पूरे नेटवर्क को खंगालना और उसके हर मददगार तक पहुंचना है.

सूत्रों के अनुसार, रविंद्र सोनू को सपोर्ट करने वाले कुछ लोग अब पुलिस के रडार पर हैं. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसके फर्जी निवेश स्कीम को प्रमोट करने में लगे थे. पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियाँ होंगी. इसी कड़ी में एक नया खुलासा हुआ है कि रविंद्र सोनू की कंपनी के भव्य कार्यक्रमों में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में दोनों सेलिब्रिटी कंपनी के इवेंट में संबोधन देते और निवेशकों का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं.

सोनू सूद और खली को लीगल नोटिस

कानपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोनू सूद और द ग्रेट खली को लीगल नोटिस भेज दिया है. दोनों को कानपुर बुलाकर SIT के सामने अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है. नोटिस में साफ लिखा है कि कंपनी के साथ उनके जुड़ाव, पारिश्रमिक और उस कार्यक्रम की पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी. पुलिस का कहना है कि सेलिब्रिटी का नाम इस्तेमाल कर आम लोगों को ठगने का यह नया तरीका सामने आया है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

970 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप

रविंद्र सोनू पर पहले ही सैकड़ों लोगों को ऊंचे रिटर्न का लालच देकर करीब 970 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी के बाद से निवेशकों में राहत है, लेकिन अब सभी की नजर इस बात पर है कि उसका पूरा नेटवर्क कब तक नेस्तनाबूद होगा. SIT ने रविंद्र सोनू की सभी कंपनियों के बैंक खातों, संपत्तियों और लेन-देन की जांच भी तेज कर दी है. कानपुर पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा है, “ठग और ठग के हर मददगार को कानून के दायरे में लाया जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो.”

You Missed

Former judges slam 'motivated campaign' against CJI for remarks on Rohingya refugees
Top StoriesDec 10, 2025

पूर्व न्यायाधीशों ने आरोही शरणार्थियों पर टिप्पणी के लिए सीजेआई के खिलाफ ‘प्रेरित अभियान’ की निंदा की

पूर्व न्यायाधीशों ने कहा कि आलोचकों ने बेंच के विचारों की एक महत्वपूर्ण भाग को भी छोड़ दिया,…

Scroll to Top