Uttar Pradesh

जौनपुर जिले के सिर में 10% लोग चिन्हित, अब क्या होगा उनके साथ, डीएम ने खुद बताया, जानें आगे का प्लान

जौनपुर में SIR का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन पूरी तरह से अपने काम में जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि अब तक विधानसभा बदलापुर में 80.17 प्रतिशत, शाहगंज में 79.16, जौनपुर में 68.72, मल्हनी में 77.36, मुंगराबादशाहपुर में 74.27, मछलीशहर में 76.37, मडियाहूं में 76.13, जाफराबाद में 72.57 और केराकत में 80.31 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, जनपद में अब तक कुल 76 प्रतिशत से भी अधिक डिजिटाइजेशन का काम हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि SIR की प्रक्रिया के दौरान नियमित रूप से राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अद्यतन जानकारी दी जाती और उनसे फीडबैक भी लिया जाता है।

डीएम दिनेश चंद्र ने बताया है कि SIR के दौरान बीएलओ को सभी प्रकार से सहयोग करते हुए सकारात्मक माहौल में काम लिया जा रहा है। डीएम ने बताया है कि कम प्रगति वाले बूथों की नियमित समीक्षा की जा रही है और प्रगति बढ़ाने के लिए बीएलओ के सहयोग हेतु सुपरवाइजर, अध्यापकगण सहित अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं।

जिला प्रशासन ने बताया है कि जिन लोगों को अभी तक अपना SIR फॉर्म भरना है, उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने 11 दिसंबर तक की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है। जिला प्रशासन ने बताया है कि जिन लोगों को अभी तक अपना SIR फॉर्म भरना है, उन्हें अपना फॉर्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराना होगा।

जिला प्रशासन ने बताया है कि जिन लोगों को अभी तक अपना SIR फॉर्म भरना है, उन्हें अपना फॉर्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराना होगा। जिला प्रशासन ने बताया है कि जिन लोगों को अभी तक अपना SIR फॉर्म भरना है, उन्हें अपना फॉर्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराना होगा।

You Missed

‘Democracy and Pakistan don’t go together,’ says MEA as it flags concerns over protests, border clashes
Top StoriesDec 8, 2025

लोकतंत्र और पाकिस्तान एक साथ नहीं चल सकते हैं: विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनों और सीमा संघर्षों के बारे में चिंताएं व्यक्त की

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़े विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्टें बताती हैं कि रावलपिंडी के…

SC stays Allahabad HC order in POCSO case; to frame guidelines for sensitive handling of sexual offence trials

Scroll to Top