Uttar Pradesh

पेड़ की छाल फटी, पत्तियां हुईं पीली, समझो आ गया अमरूद का कैंसर, तुरंत करें ये काम।

पिंक ताइवान अमरूद की खेती करने वाले किसानों के लिए खतरनाक है उकठा रोग

शाहजहांपुर। पिंक ताइवान अमरूद की खेती बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके मुनाफे पर अब ‘उकठा रोग’ का साया मंडरा रहा है। बागवानी में इसे ‘अमरूद का कैंसर’ भी कहते हैं। फफूंदी के कारण होने वाला यह गंभीर रोग सबसे पहले पेड़ की जड़ों को प्रभावित करता है, जिससे पौधा भोजन लेना बंद कर देता है। इसके परिणामस्वरूप, पेड़ की पत्तियां धीरे-धीरे पीली पड़ने लगती हैं और पूरे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। पिंक ताइवान किस्म की बागवानी करने वाले किसानों के लिए यह रोग एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिसके प्रबंधन के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

सूख जाएगा हरा-भरा पेड़

लोकल 18 से बात करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात उद्यान एक्सपर्ट डॉ. महेश कुमार बताते हैं कि उकठा रोग की शुरुआत पेड़ के निचले हिस्से की पत्तियों में पीलेपन से होती है। यह फफूंदी धीरे-धीरे एक शाखा को अपनी गिरफ्त में लेती है, जिसके बाद वह शाखा सूखने लगती है। रोग बढ़ने पर, पेड़ की छाल फटने लगती है। सबसे खतरनाक लक्षण यह है कि संक्रमित पेड़ जड़ों से कमजोर होकर, खींचने पर आसानी से बाहर आ जाता है। अगर आपने समय रहते इसका उपचार नहीं किया, तो पूरा पेड़ सूखकर गिर जाता है। इसलिए, शुरुआती लक्षण दिखते ही तत्काल प्रभावी नियंत्रण करना जरूरी है।

कैसे करें बचाव

अमरूद के पेड़ को उकठा रोग के संक्रमण से बचाने के लिए संक्रमण की चपेट में आने वाली शाखों को काट दें। इन शाखों को खेत से बाहर निकाल कर नष्ट कर दें। अगर पूरा पौधा संक्रमित हो जाए तो जड़ सहित निकालकर उसे जला दें या फिर गड्ढा खोदकर मिट्टी में दफन कर दें। इसके अलावा किसान रासायनिक उपचार भी कर सकते हैं। 2 ग्राम कॉपर ऑक्सिक्लोराइड (Copper Oxychloride) को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर अमरूद के पौधे की जड़ पर ड्रेंचिंग कर दें। ऐसा करने से भी संक्रमण की रोकथाम हो जाएगी।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 24, 2026

फिरोजाबाद की इस गली में मिलती हैं हजारों प्रकार की चूड़ियां, कीमत सिर्फ 10 रुपए दर्जन से शुरू, देशभर में हैं मशहूर

Last Updated:January 24, 2026, 12:52 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद की बोहरान गली कांच की फैंसी चूड़ियों के लिए दुनियाभर…

authorimg
Uttar PradeshJan 24, 2026

2.5 लाख की नौकरी छोड़ बनीं ‘गरीबों की मसीहा’, जानिए गाजियाबाद की प्रियंका राणा की प्रेरणादायक कहानी

कहते हैं कि सफलता का मतलब सिर्फ ऊंचे पद और मोटी तनख्वाह नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में…

Scroll to Top