नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का खराब प्रदर्शन जारी है. पहले भारतीय टीम अफ्रीकी टीम के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवा बैठी और अब दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से हारने के बाद भारत ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है. टीम इंडिया के पास इस मैच को जीत सीरीज बराबर करने का मौका था, लेकिन कुछ प्लेयर्स के खराब खेल की वजह से भारत ये मैच गंवा बैठा. जहां एक तरफ ऋषभ पंत ने 85 रनों की पारी खेली वहीं कुछ प्लेयर्स पूरी तरह फ्लॉप रहकर इस हार में सबसे बड़े विलेन बन गए.
1. विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) की हार में सबसे बड़े विलेन टीम के सबसे भरोसेमंद और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. विराट कोहली इस मैच में अपना खाता कोले बिना केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गए. पिछले मैच में 51 रनों की पारी खेलने वाले विराट इस मैच में फ्लॉप रहे. विराट से इस मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फिर अपने फैंस को निराश किया. विराट इस हार में सबसे बड़े विलेन बन गए.
2. भुवनेश्वर कुमार
ये कहना गलत नहीं होगा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया के सबसे दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का करियर खत्म हो सकता है. भुवी को अब इससे ज्यादा मौके देना भी गलत ही होगा. भुवी एक बार फिर पूरी तरह फ्लॉप रहे. भुवी ने 8 ओवरों में 67 रन दे डाले और उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला. जहां जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दवाब बना रहे थे वहीं भुवी आकर सारे रन दे रहे थे. उनकी जगह अगले मैच में मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है.
3. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया की हार में तीसरे सबसे बड़े विलेन टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे. पहले मैच में फ्लॉप रहने वाले अय्यर इस मैच में भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी वजह से एकदम फिर बल्लेबाजी लाइन अप वीक दिखा. जहां अय्यर अच्छा प्रदर्शन करके टीम के स्कोर को 300 पार कर सकते वहीं वो उम्मीदों पर पूरी तरह नाकामयाब रहे. वो टीम की हार में तीसरे सबसे बड़े विलेन रहे.
Raipur Diary | High-tech Nava Raipur; ifs and buts
Nava Raipur, the much-publicised new capital of Chhattisgarh, has been in the spotlight since it was declared the…

