Uttar Pradesh

दिसंबर-जनवरी में भी हरा भरा रहेगा आपका मनी प्लांट, फूटेंगी नई कोपलें, अपनाएं ये जरूरी जुगाड़।

सर्दियों में भी हरा भरा रहेगा मनी प्लांट, फूटेंगी नई कोपलें, अपनाएं ये जुगाड़

मनी प्लांट लगभग हर घर में पाया जाने वाला पौधा बन चुका है. सर्दियों में इसकी ग्रोथ रुक जाती है, लेकिन सही देखभाल से ये इस मौसम में भी पूरी तरह हरा-भरा, चमकदार और तेजी से बढ़ने वाला बना रह सकता है. गृह विज्ञान के विशेषज्ञ बताते हैं कि थोड़ी सी सावधानी से आप घर की सुंदरता और पौधे की उम्र दोनों बढ़ा सकते हैं।

सर्दियों के मौसम में जहां इंसानों की स्किन ड्राई होने लगती है, पौधे भी मौसम के बदलाव का असर झेलते हैं. खासकर मनी प्लांट, जिसकी पत्तियां ठंड में पीली पड़ने लगती हैं, कर्ल हो जाती हैं या गिरने लगती हैं. ऐसे में लोग सोचते हैं कि पौधा खराब हो रहा है, लेकिन असल में सही केयर से मनी प्लांट को सर्दियों में भी बिल्कुल हरा-भरा रखा जा सकता है. मनी प्लांट को शक्तिशाली एयर प्यूरिफायर और पॉजिटिव एनर्जी देने वाला पौधा भी माना जाता है, इसलिए हर घर में इसे संजोकर रखा जाता है.

मनी प्लांट ठंड को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाता है. इसे सीधे बाहर ठंडी हवा में रखने पर इसकी पत्तियां जल जाती हैं और पौधा सूखने लगता है. सर्दियों में इसे घर के अंदर ऐसी जगह रखना चाहिए जहां हल्की गर्माहट और धूप आती हो. ध्यान रहे कि पौधा हीटर या गीजर के बहुत पास न हो, नहीं तो पत्तियां रूखी होकर टूट सकती हैं.

पानी देना भी सर्दियों में काफी महत्त्वपूर्ण है. गर्मियों की तरह बार-बार पानी देने की गलती इस मौसम में नुकसान पहुंचाती है. सर्दियों में पौधे में मिट्टी देर से सूखती है, इसलिए तब तक पानी न दें जब तक मिट्टी ऊपर से 1 इंच सूखी न हो जाए. ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और पत्तियां पीली होने लगती हैं. अगर मनी प्लांट पानी में रखा हो तो हर 5–7 दिन में पानी बदलते रहें ताकि पौधे में सड़न न हो.

पोषक तत्व न मिलने पर भी मनी प्लांट की पत्तियां सुस्त होने लगती हैं. सर्दियों में खाद बहुत अधिक मात्रा में नहीं देनी चाहिए, लेकिन महीने में 1 बार तरल खाद, जैसे वर्मीवॉश या घर की किचन वेस्ट लिक्विड खाद देना फायदेमंद रहता है. इससे पौधे को तुरंत पोषण मिलता है और नई कोपलें तेजी से निकलती हैं. आलू या केले के छिलकों का पानी भी मनी प्लांट में इस्तेमाल किया जा सकता है.

धूल जमने से भी पौधे का हरा रंग फीका पड़ता है. ऐसे में हफ्ते में एक बार गुनगुने पानी में भिगोई कॉटन से पत्तियों की सफाई करें. इससे पौधा न सिर्फ चमकदार दिखेगा बल्कि बेहतर ग्रोथ भी करेगा. पत्तियां काटने से घबराएं नहीं ,सूखी या पीली पत्तियां तुरंत हटा दें. इससे नई ग्रोथ तेजी से होती है.

You Missed

Was Fuzzy Zoeller Married? About the Golfer’s Late Wife Diane Zoeller – Hollywood Life
HollywoodNov 29, 2025

फजी ज़ोल्लर का विवाह हुआ था? गोल्फर डायन ज़ोल्लर के बारे में जानकारी – हॉलीवुड लाइफ

फज़ी ज़ोलर की जीवनी: उनकी व्यक्तिगत जिंदगी और परिवार फज़ी ज़ोलर को उनके चैंपियनशिप जीत और गोल्फ कोर्ट…

Scroll to Top