सर्दियों में घातक है रूम हीटर जलाने का ये तरीका
सर्दियां आते ही रजाई के साथ जो चीज कई महीनों के बाद देखने को मिलती है, वो हीटर है. कई लोग इसे अपने कमरे में जलाकर रखते हैं और खिड़की-दरवाजा बंद कर लेते हैं. ये तरीका खतरनाक है. अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो तब तो और भी ज्यादा घातक है. जौनपुर की डॉ. गुंजन पटेल बताती हैं कि सावधानी सबसे जरूरी है. बचाव ही एकमात्र उपाय है. इसलिए सावधानी से हीटर का प्रयोग करें.
जैसे-जैसे पारा गिर रहा है, ठंड तीखी होती जा रही है. ठंड से बचाव के लिए आमतौर पर लोग हीटर का प्रयोग करते हैं, लेकिन अगर घर में बच्चे हैं तो उनके लिए ये नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए हीटर के प्रयोग में किस तरीके से सावधानी रखें और उससे क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं, यह जानना बेहद जरूरी है. लोकल 18 ने जौनपुर की पीडियाट्रिक डॉ. गुंजन पटेल से बात की. डॉ. गुंजन बताती हैं कि हीटर के ज्यादा प्रयोग से बच्चों को कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए हीटर के उपयोग करते समय सावधानी रखना जरूरी है.
जब भी हीटर का प्रयोग करें तो कमरे को पूरी तरीके से बंद न रखें. कुछ हिस्सा कमरे का जरूर खुला छोड़ दें. बंद कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग का कारण बन सकता है. ये गैस बिना गंध की होती है. इससे बच्चों में सिरदर्द, चक्कर, उलझन और बेहोशी तक हो सकती है. इसलिए हीटर के प्रयोग में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.
सर्दियों के दौरान में बाजारों में कई प्रकार के हीटर आ जाते हैं, लेकिन अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आप हीटर खरीदते वक्त कुछ जरूरी बातों का जरूर ख्याल करें. जब भी आप हीटर खरीदें तो ऑयल हीटर और सुरक्षा ग्रील वाला ही हीटर लें. अगर आप ब्लोअर और रॉड हीटर बच्चों के लिए खरीद रहे हैं तो उनकी त्वचा और सांस लेने की समस्या भी आप अपने साथ घर ले जा रहे हैं. इसलिए हीटर का प्रयोग कुछ ही समय के लिए करें.
डॉ. गुंजन पटेल के मुताबिक, अगर आप भी लगातार अपने रूम में हीटर चला रहे हैं तो उसकी वजह से कमरे की नमी काफी तेजी से कम हो जाती है. इससे त्वचा रूखी होने लगती है और बच्चों को खुजली व स्किन एलर्जी जैसी समस्या भी हो सकती है. ज्यादातर बच्चों के शरीर में पानी की भी कमी काफी तेजी से देखने को मिलती है. प्रायः बच्चों के ओठ फटने की समस्या होती है. इसलिए सावधानी से हीटर का प्रयोग करें ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.
इसलिए, सर्दियों में हीटर का प्रयोग करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. हीटर के प्रयोग में सावधानी रखने से बच्चों को कई प्रकार की समस्याएं होने से बचा जा सकता है. इसलिए, हीटर का प्रयोग करते समय सावधानी से काम लें और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं.

