रायबरेली प्रशासन ने एसआईआर प्रक्रिया सही से पूरी करने वाले बीएलओ के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान किया है. जिला प्रशासन ने यह घोषणा की है कि एसआईआर करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बीएलओ को क्रमशः तीन, दो व एक हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार रूप में दी जाएगी.
रायबरेली जिले में एसआईआर को लेकर कई जिलों में बीएलओ पर एफआईआर और अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है, लेकिन रायबरेली जिला प्रशासन ने बीएलओ को मोटिवेट करके एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है. जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) ने एसआईआर प्रक्रिया में जुटे बीएलओ को ईनाम देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत तहसीलवार बीएलओ की सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने एसआईआर प्रपत्रों को भरकर उनका शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण कर दिया है.
जिला प्रशासन ने तहसील में सौ प्रतिशत एसआईआर करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बीएलओ को क्रमशः तीन, दो व एक हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार रूप में दी जाएगी. डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि निर्वाचन से सम्बंधित सभी अधिकारियों की ओर से एसआईआर प्रक्रिया का निरीक्षण भी जारी है. जहां से भी कोई शिकायत व समस्या मिल रही है, उसे दूर भी कराया जा रहा है. साथ ही जो बीएलओ अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें एसडीएम लोग सम्मानित भी कर रहे हैं, जिससे अन्य बीएलओ उनसे प्रेरित होकर अच्छा काम करें.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित
रायबरेली जिले की जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईआर कार्य को कर रहे बीएलओ को उनके कार्य के अनुरूप सम्मानित करने का प्लान जिला प्रशासन ने तैयार किया है. जिला प्रशासन ने तहसील में सौ प्रतिशत करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बीएलओ को क्रमशः तीन, दो व एक हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार रूप में दी जाएगी.
इससे एसआईआर प्रक्रिया में लगे हुए बीएलओ का उत्सवर्धन होगा और वह अपने काम को जल्दी से शत-प्रतिशत करने में सफल भी होंगे. आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तहसीलदार उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ की सूची जिला प्रशासन तैयार कर रहा है, जिससे उन्हें अन्य कई तरह से प्रोत्साहित किया जा सके.

