Dandruff cure TIPS: सर्दी का मौसम ऐसा होता है कि इसमें हमें स्किन के साथ ही बालों का भी ख्याल रखना पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सर्दियों में सर्द हवाओं और पॉल्यूशन का बालों पर ज्यादा असर पड़ता है. ठंडी हवाएं जहां स्कैल्प की नमी छीन लेती है, वहीं नहाने का गर्म पानी बालों को कमजोर कर देता है, जिससे बालों में डैंड्रफ बढ़ने लगती है.
Liquorice Benefits: क्यों खाई जाती है मुलेठी, आखिर इसमें छिपे हैं कौन-से गुण
सर्दियों के इस मौसम में बालों में डैंड्रफ होने के साथ ही बाल रूखे और कमजोर होकर टूटने लगते है. ठंड में बालों की इन सभी समस्याओं का उपचार लोग शैंपू से करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे आयुर्वेदिक उपाय हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं.
बालों की देखभाल के लिए अपनाएं आयुर्वेदिक नुस्खेजाने माने आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों पर कई बार उसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है. इसलिए अगर आप सर्दी में डैंड्रफ और बालों के झड़ने से परेशान हैं तो नीचे दिए गए कुछ आयुर्वेदिक नुस्खों को अपना सकते हैं. जानिए उनके बारे में…
बालों से डैंड्रफ हटाने वाले टिप्स – Dandruff cure TIPS
1. एलोवेरा जेल
डैंड्रफ दूर करने के लिए एलोवेरा जेल बेहद असरदार है.आप कुछ पत्ते एलोवेरा के लेकर उसे काट लें और उसमें से जेल निकाल लें.इस जेल को स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.आधा घंटे बाद बालों को वॉश कर लें आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.
2. नींबू और नारियल तेल
नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें.इसमें नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें.इस पेस्ट को बालों पर 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें.फिर शैंपू करें आपको डैंड्रफ से निजात मिलेगी.
Shavasana Benefits: शांत जगह लेटकर करें ये 1 आसन, दूर होंगी ये समस्याएं, जानिए जबरदस्त लाभ
3. दही
दही को बालों पर लगाने के लिए एक कप खट्टा दही लें.अब इसे चमचे से फेट लें और बालों की जड़ों तक लगाएं.एक घंटा तक दही को बालों पर लगाकर छोड़ दें फिर बालों को वॉश कर लें.इस ट्रीटमेंट से आपको डैंड्रफ से निजात मिलेगी. साथ ही बाल खूबसूरत भी दिखेंगे.
CM Yogi alleges SP leaders have links to cough syrup racket culprits
LUCKNOW: The winter session of the Uttar Pradesh Legislature began on Friday amid sharp political exchanges over the…

