Uttar Pradesh

दिल्ली से अंतिम संस्कार करने आए हापुड़, अर्थी पर शव की जगह निकला पुतला, घूम गया पुलिस का माथा

हापुड़ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के गढ़मुक्तेश्वर स्थित पवित्र ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार करने आए कुछ लोगों की करतूत देखकर घाट पर मौजूद लोग दंग रह गए. चिता में लकड़ी और कपड़े के बीच जलता कोई शव नहीं, बल्कि एक पुतला मिला. यह नजारा देख लोगों ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी.

सूत्रों के मुताबिक, घटना में शामिल चार युवक दिल्ली से ब्रजघाट पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया था कि वे अपने किसी परिचित का अंतिम संस्कार करने आए हैं. उन्होंने पूरी प्रक्रिया शुरू की. चिता सजाई, लकड़ियां रखीं और पुतला डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को शक हुआ कि चिता में इंसानी शरीर नहीं है।

स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत चिता बुझवाई और देखा कि अंदर मानव शव के बजाय पुतला रखा गया है. यह देखकर भीड़ भड़क उठी और उन्होंने मौके पर मौजूद चार में से दो युवकों को पकड़ लिया. बाकी दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. पकड़े गए युवकों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में यह मामला गहरी साजिश की ओर इशारा करता है।

इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या यह इंश्योरेंस फ्रॉड का मामला है? क्या किसी लापता शख्स को मृत साबित करने की चाल थी? या फिर किसी अपराध को छुपाने की कोशिश? पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन लोगों के पास कोई मौत प्रमाणपत्र, अस्पताल या पोस्टमार्टम से जुड़े दस्तावेज थे या नहीं।

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top