बाराबंकी में बड़ा हादसा टल गया, डंपर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बुढ़वल रेलवे ओवरब्रिज पर एक तेज रफ़्तार डंपर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ 25 फीट नीचे सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। हादसे के समय जिस ट्रैक पर ट्रक गिरा, वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, नहीं तो भारी जनहानि हो सकती थी।
हालांकि, पास वाली लाइन पर अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस खड़ी थी, जो इस दुर्घटना की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। ब्रिज का कुछ मलबा ट्रेन पर जरूर गिरा, लेकिन गाड़ी के डिब्बों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, पुलिस और रेलवे टीम ने बचाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया था, जिसे पुलिस, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन सुरक्षित है और रेलवे ने तुरंत वैकल्पिक ट्रैक व इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन संचालन सुचारू करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे ओवर ब्रिज से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि इस हादसे के बाद रेलवे परिचालन बाधित हुआ है और कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हालांकि, रेलवे ने तुरंत वैकल्पिक ट्रैक व इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन संचालन सुचारू करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

