गाजियाबाद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 चल रहा है, जिसके लिए 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर और विशेष कैंप लगाकर गणना प्रपत्र (SIR फॉर्म) बांट रहे हैं और भरे हुए फॉर्म लेकर बीएलओ ऐप पर डाल रहे हैं। लेकिन गाजियाबाद में बहुत से लोग पुराने पते पर रजिस्टर्ड हैं, जबकि अब दूसरे मोहल्ले या सोसाइटी में रह रहे हैं। ऐसे में कई मतदाताओं को अभी तक फॉर्म ही नहीं मिला है।
गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अगर आपको अभी तक गणना प्रपत्र (SIR फॉर्म) नहीं मिला है, तो घबराएं नहीं। आप अपने पुराने मतदान केंद्र (जहां आपने पहले वोट डाला था) पर जाइए। वहां मौजूद बीएलओ से संपर्क कीजिए। अपना नाम-फोटो वाली पुरानी वोटर स्लीप या आधार कार्ड दिखाइए। बीएलओ आपको नया फॉर्म दे देंगे। उसे पूरी तरह भरकर तुरंत बीएलओ को वापस दे दीजिए। इससे आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में जरूर शामिल हो जाएगा।
बीएलओ के लेटेस्ट मोबाइल नंबर जिलाधिकारी गाजियाबाद के फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर दिए गए हैं। आप चाहें तो वहां से भी नंबर लेकर सीधे अपने बीएलओ से बात कर सकते हैं। डीएम ने कहा कि गाजियाबाद में शहरीकरण और लोगों का बार-बार पता बदलना आम बात है। इसलिए कई लोग फॉर्म से छूट सकते हैं।
अगर आप चुप बैठे रहे तो 1 जनवरी 2026 की नई वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं होगा और आप वोट नहीं डाल पाएंगे। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यह छोटा-सा काम बहुत जरूरी है। लापरवाही न करें, बीएलओ का सहयोग करें और अपना फॉर्म जरूर जमा कराएं। वोटर इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2025 है। इसके बाद फॉर्म जमा नहीं होंगे। अपना वोट बचाने के लिए तुरंत बीएलओ से संपर्क करें।

