Uttar Pradesh

दिसंबर से और बढ़ेगी सर्दी, यूपी के कई जिलों में कोहरे की दस्तक, शुरू हुई जैकेट-शॉल, रजाई-कंबल वाली ठंड।

उत्तर प्रदेश में ठंड की मार तेज हो गई है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए जैकेट और शॉल का सहारा ले रहे हैं. प्रदेश में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 7.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से अनुमान लगाया गया है कि दिसम्बर के शुरुआती हफ्ते में तापमान में और कमी आएगी.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में सुबह के समय प्रदेश के कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. पूर्वानुमान है कि गुरुवार को मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कानपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, शामली, वाराणसी, अयोध्या, मेरठ, झांसी, आगरा, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, महराजगंज, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़ और गाजीपुर में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे से हो सकती है. इन जिलों में अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री और न्यूनतम करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

3 दिन बाद बदलेगा लखनऊ का मौसम यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग से मिले ताजा अपडेट के अनुसार, 30 नवंबर से लखनऊ के आसमान में बादलों की आवाजाही दिख सकती है. अनुमान है कि गुरुवार सुबह लखनऊ में कोहरा नजर आ सकता है. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले 24 घंटों में इसमें हल्का बदलाव संभव है. वहीं, नोएडा में भी सुबह कोहरे की चादर छाई रहेगी, और गाजियाबाद का मौसम भी लगभग ऐसा ही रहेगा.

दिसंबर से बढ़ेगी ठंड भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिसम्बर के शुरुआती हफ्ते में तापमान में और कमी आएगी. इस बीच, बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंच रहा है. बर्फीली हवाओं के कारण यूपी में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है और लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है. इतना ही नहीं, ठंड के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण के कारण बुजुर्गों को सांस लेने भी दिक्कत हो रही है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 27, 2025

बाराबंकी में बड़ा हादसा टला: पुल तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बची, रूट बाधित-कई ट्रेनें लेट

बाराबंकी में बड़ा हादसा टल गया, डंपर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया उत्तर प्रदेश के बाराबंकी…

Scroll to Top