Navy Dockyard Accident: मुंबई के नजदीक युद्धपोत INS रणवीर हादसे में शहीद हमीरपुर के जांबाज सुरेंद्र ढटवालिया की पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंची. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद को उनकी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. भारतीय नौसेना में एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया मंगलवार को मुंबई के नजदीक युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में शहीद हुए नौसेना के 3 जवानों में शामिल थे.
Source link
झारखंड के हजारीबाग में ज्वेलरी विवाद के बाद पत्नी ने पति पर अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया।
रांची: एक महिला ने अपने पति पर अपने पैतृक घर में अपने पालतू कुत्ते को हमला करने का…

