Sports

बड़े स्कोर की तरफ टीम इंडिया, ऋषभ पंत ने लगाई आतिशी हॉफ सेंचुरी| Hindi News



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पार्ल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीक के खिलाफ पहला मैच 31 रनों से हार गई थी. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को ये मैच जीतना बहुत ही जरूरी है. कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. भारत ने 151 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. क्रीज पर ऋषभ पंत (62) रन  और कप्तान केएल राहुल (49) रन बनाकर मौजूद हैं. 
पंत ने लगाई आतिशी फिफ्टी 
भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आतिशी फिफ्टी लगाई है. वह अभी 62 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया है. विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया है और वह बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. शिखर धवन ने 29 रनों का योगदान दिया है. कोहली को केशव महाराज और शिखर को एडम मार्करम ने आउट किया है. 
FIFTY!
A fine half-century for @RishabhPant17 off 43 deliveries. This is his 4th in ODIs.
Live – https://t.co/CYEfu9VBB1 #SAvIND pic.twitter.com/PLcYMJv0mC
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
 
सीरीज में बने रहने के लिए मैच जीतना जरूरी 
पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अब अगर भारतीय टीम दूसरा मैच हार जाती है, तो वह सीरीज गंवा देगी. इसलिए भारत को ये सीरीज जीतना बहुत ही जरूरी है. भारतीय गेंदबाजों को दम दिखाना होगा. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को रन बनाने होंगे, नहीं तो उनकी टीम से पत्ता कट सकता है. 
भारतीय बल्लेबाजी को दिखाना होगा दम 
पहले वनडे मैच में एक समय भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी. विराट कोहली और शिखर धवन ने शानदार हॉफ सेंचुरी लगाई, लेकिन इन दोनों ही बल्लेबाजों के आउट होते ही भारतीय मिडिल ऑर्डर पूरी तरीके से चरमरा गया और भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब अगर दूसरा वनडे मैच जीतना है, तो भारतीय बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा. मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. 
दोनों देशों की टीम: 
भारत -केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका-क्विंटन डी कॉक, जे. मलान, एडन मर्करम, आर. वी. दुसेन, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ए. फेलल्युकवाओ, मार्को जेनसन, केशव महाराज, टी. शम्सी, लुंगी नगिदी. 




Source link

You Missed

Mission Shakti-5.0 launched as CM Yogi says women’s dignity priority for UP government
Top StoriesSep 21, 2025

मिशन शक्ति-५.० का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए महिलाओं की गरिमा प्राथमिकता है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की भर्ती शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी…

Scroll to Top