Uttar Pradesh

‘नीले ड्रम केस’ की आरोपी मुस्कान बनी मां, लेकिन कितने साल तक जेल में रह पाएगी बेटी के साथ?

मेरठ के चर्चित नीले ड्रम केस की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में बेटी को जन्म दिया है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह बच्ची मां के साथ कितने समय तक रह पाएगी. जेल नियमों के अनुसार आरोपी मां अपने नवजात को सिर्फ 6 साल की उम्र तक ही साथ रख सकती है, जिसके बाद बच्ची की कस्टडी पर बड़ा फैसला होना तय है।

मुस्कान ने RLM अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उसने राधा रखा है. आपको बता दें कि 24 नवंबर शाम 6:50 बजे डॉक्टर्स की टीम ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई. जेल सूत्रों के अनुसार, मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. खास बात यह है कि मुस्कान जिस पति सौरभ रस्तोगी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है, उस सौरभ का जन्मदिन भी 24 नवंबर को ही था. राधा, मुस्कान की दूसरी बेटी है, जबकि बड़ी बेटी पीहू इस समय नाना-नानी के साथ रहती है।

गौरतलब है कि 23 नवंबर की रात मुस्कान को तेज पेट दर्द हुआ, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों ने जांच की और अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया. RLM मेडिकल कॉलेज के गायनी वार्ड में उसे भर्ती किया गया, जहां लगभग ढाई किलो वजन की बच्ची का जन्म हुआ. 5 डॉक्टरों की टीम ने पूरी प्रक्रिया संभाली.

मुस्कान की इच्छा एक बेटे की थी और वह ‘कृष्ण’ जैसा पुत्र चाहती थी, लेकिन उसने बेटी को जन्म हुआ. आपको बता दें कि जब पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार किया था, तब वह लगभग डेढ़ महीने की गर्भवती थी. अब बड़ा सवाल यह है कि यह बच्ची किसकी है? जेल नियमों के अनुसार, मुस्कान अपनी नवजात बेटी राधा को सिर्फ 6 वर्ष की आयु तक अपने साथ जेल में रख सकती है. यदि अदालत से मुस्कान को छह साल से अधिक की सजा होती है, तो बच्ची की परवरिश किसके पास होगी. यह फिलहाल बड़ा सवाल बना हुआ है।

सौरभ के बड़े भाई राहुल रस्तोगी ने कहा है कि वे बच्ची का DNA टेस्ट कराएंगे. यदि यह साबित होता है कि बच्ची सौरभ की है, तो परिवार उसे अपनाने के लिए तैयार है. राहुल ने यह भी आशंका जताई कि यदि बच्ची सौरभ की हुई और वह मुस्कान के पास रही, तो मुस्कान उसे नुकसान पहुंचा सकती है. फिलहाल राधा पूरी तरह स्वस्थ है और मदर फीड कर रही है. मुस्कान भी ठीक है और लगातार बच्ची को गोद में लिए दुलार कर रही है. बेटे की इच्छा पूरी न होने के बावजूद वह बेटी के जन्म को लेकर काफी खुश नजर आ रही है.

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 27, 2026

आम्रपाली गोल्फ होम्स में सुरक्षा और सफ़ाई को लेकर Residents बनाम AOA, जानें पूरा मामला क्‍यों भड़के लोग

Greater Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्स वुड सोसाइटी में सुरक्षा, सफ़ाई…

Scroll to Top