Last Updated:November 25, 2025, 09:05 ISTAyodhya Ram Mandir : अयोध्या आज एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण का स्वागत करने के लिए तैयार है. वर्षों की प्रतीक्षा, संघर्ष और आस्था का प्रतीक भव्य राम मंदिर अब पूरी तरह तैयार हो चुका है. आज 25 नवंबर की सुबह मंदिर परिसर का दृश्य बेहद अलौकिक रहा. कहीं मंदिर कोहरे की चादर में लिपटा दिखा तो कहीं सूर्य की पहली किरणों के पड़ते ही मंदिर का सोने सा चमकता हुआ स्वरूप दिखाई दिया. सुबह-सुबह मंदिर का यही बदलता हुआ नजारा श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत मनोहारी रहा.ayodhya ram mandir
अयोध्या में वर्षों की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर अब अपने भव्य स्वरूप में पूरी तरह तैयार हो चुका है. मंदिर निर्माण का बड़ा चरण पूरा होने के साथ ही आज ऐतिहासिक क्षण होने जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मंदिर के मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. यह अनुष्ठान धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राम मंदिर के मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराएँगे. यह ध्वजारोहण कार्यक्रम धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़ा हुआ है. ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त सुबह 11:52 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक रखा गया है. यह 32 मिनट का समय अभिजीत मुहूर्त के अनुरूप है, जो भगवान श्रीराम के जन्म नक्षत्र से संबद्ध माना जाता है और अत्यंत पवित्र योग माना जाता है। इसी मुहूर्त में ध्वजारोहण करने का निर्णय परंपरा, ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लिया गया है.
मंदिर शिखर पर चढ़ाया जाने वाला ध्वज बेहद खास है. यह ध्वज 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा है, जिसे मंदिर के 161 फीट ऊँचे शिखर और 42 फीट ऊँचे ध्वज-दंड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. ध्वज पर एक चमकता हुआ सूरज, कोविदारा का पेड़ और ‘ॐ’ अंकित है. यह प्रतीक भगवान श्रीराम की तेजस्विता, वीरता, करुणा, न्याय और राम राज्य के आदर्शों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ध्वज का यह स्वरूप मंदिर की आध्यात्मिक गरिमा को और अधिक बढ़ाता है.
ध्वजारोहण से पहले मंदिर परिसर में तैयारियाँ सुबह से ही चरम पर हैं. कोहरे के बीच खड़े विशाल शिखर और स्तंभों पर जैसे-जैसे धूप पड़ती गई, मंदिर और भी दिव्य दिखाई देने लगा. मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों, रोशनी और पारंपरिक अलंकरणों से सजाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था भी अत्यंत सख्त है और हजारों भक्त इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने अयोध्या पहुँच रहे हैं.
आज का दिन न केवल अयोध्या के लिए बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज का फहराया जाना उस अध्यात्म, परंपरा और गौरव का प्रतीक होगा, जिसकी प्रतीक्षा करोड़ों भक्तों ने वर्षों तक की है.
ध्वजारोहण से पहले अयोध्या राम मंदिर का नजारा बेहद भव्य और दिव्य दिखाई दे रहा है. सुबह-सुबह मंदिर परिसर के चारों ओर हल्की कोहरे की चादर फैली रही, जिसने पूरे वातावरण को और भी मनमोहक बना दिया. कोहरे के बीच विशाल शिखर और नक्काशीदार स्तंभों की झलक अत्यंत आकर्षक दिख रही.
जैसे-जैसे सूरज की हल्की किरणें कोहरे को चीरकर मंदिर पर पड़ीं, मंदिर सोने-सा चमकने लगा. ध्वजारोहण से पहले का यह शांत, पावन और अद्भुत दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभूति से कम नहीं रहा. आज का दिन अयोध्या और देश दोनों के लिए बेहद खास माना जा रहा है.
अयोध्या दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से किए गए सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए स्थल से लेकर सुरक्षा, आवास, जल-व्यवस्था, यातायात और श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध तक हर व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है, अब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का इंतजार है, जो शुभ मुहूर्त में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा स्थापित कर पूर्णता का संदेश देश और दुनिया को देंगे.
Lalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ेंपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :November 25, 2025, 09:05 ISThomeuttar-pradeshअध्योया राम मंदिर सजकर है तैयार, सुबह के यह नजारे देख मन हो जाएगा खुश

