उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और ठंड का मौसम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा नजर आ रहा है. कोहरे के साथ धूप की तपिश भी अब गुनगुनी हो गई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने फिर बड़ी भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की ओर से की गई भविष्यवाणी के मुताबिक, यूपी में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का सकता है. तापमान में गिरावट आने पर यूपी में शीतलहर का असर भी देखने को मिलेगा.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि दिन के समय इन जिलों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. पूर्वानुमान है कि मंगलवार को बरेली, आगरा, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कानपुर, कौशाम्बी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कन्नौज, मैनपुरी, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, वाराणसी, अयोध्या, मेरठ, झांसी, ललितपुर, सुल्तानपुर, कानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, फरुखाबाद, इटावा, सीतापुर में सुबह की शुरुआत कोहरे से होगी. इस दौरान मध्यम से हल्का कोहरा छाए रहने की यहां उम्मीद है. हालांकि मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट नहीं जारी किया है.
लखनऊ में लुढ़क रहा पारा, नोएडा में ऐसा रहेगा मौसम
यूपी के राजधानी लखनऊ में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. तापमान में गिरावट का दौर जारी है और सुबह के समय लखनऊ में कोहरा भी नजर आ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले 24 घंटे बाद इसमें थोड़ी और गिरावट आ सकती है. वहीं बात नोएडा की करें तो आज वहां भी सुबह सवेरे की शुरुआत हल्के कोहरे से ही होगी. हालांकि शाम को बाहर निकलने वालों को ठंड से बचने के लिए पूरी तैयारी रखनी होगी. अनुमान है कि आज नोएडा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.
3 दिन में लुढ़केगा पारा
भयावह मौसम के बारे में बात करते हुए बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में फिलहाल कोई मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है. इस समय उत्तर पश्चिम हवाएं चल रही हैं. अनुमान है कि अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. इतनी ही गिरावट न्यूनतम तापमान में भी देखी जा सकती है. लुढ़कते तापमान से यूपी के अलग-अलग शहरों में ठंड बढ़ेगी.

