ग्रेटर नोएडा में छात्रों पर फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई है. इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन तीन गाड़ियों पर गोलियां लगने से उनके शीशे टूट गए हैं. पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्ष आपस में परिचित हैं और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में शनिवार को आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने भारतीय किसान यूनियन के नेता के पोते पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के दौरान तीन गाड़ियों पर गोलियां लगीं, जिससे उनके शीशे चकनाचूर हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और देखते ही देखते हमलावरों ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष आपस में परिचित हैं और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र का यह मामला है, जहां सेक्टर ओमिक्रोन वन -A में फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली थी. घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है और पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है.

