लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि 2005 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें रेप के आरोप में फंसाने की कोशिश की गई थी. शोएब अख्तर ने हेलो ऐप पर लाइव चैट के दौरान बताया था, ‘साल 2005 में मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया. मुझे एक महिला से रेप के आरोप में घसीटा गया था.’
शोएब अख्तर पर लगा था बलात्कार करने का आरोप
बता दें कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को साल 2005 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वापस भेज दिया गया. तब इसके पीछे ये कारण बताया गया था कि शोएब अख्तर अनफिट थे. लेकिन फिर खबर आई कि शोएब अख्तर पर एक महिला से रेप की कोशिश का आरोप लगा है. पिछले साल जून में इस घटना को याद करते हुए शोएब अख्तर ने हेलो ऐप पर लाइव चैट के दौरान बताया कि आखिर इस दौरे पर हुआ क्या था.
टीम से भेजा गया था वापस
शोएब अख्तर ने कहा, ‘2005 में मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया. मुझ पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया गया था. दरअसल, पाकिस्तानी टीम में मेरा एक साथी था, जिसकी महिला के साथ कुछ गलतफहमी हो गई थी. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने उस लड़के का नाम छिपाया.’ शोएब अख्तर ने कहा, ‘मुझपर सेक्शुअल असॉल्ट का केस डाल दिया गया, जबकि यह किसी और क्रिकेटर ने किया था. उस क्रिकेटर का नाम पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने छुपा लिया था और मुझे वापस भेज दिया था.’
प्ले ब्वॉय कहकर तंज कसती थी टीम
शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैंने तब PCB से पूछा था, लेकिन बोर्ड ने उस क्रिकेटर का नाम जाहिर नहीं किया और ना ही मेरा नाम इस मामले से हटाया. सभी ने मुझे शक की नजर से देखा.’ अख्तर ने कहा, ‘सभी ने कहा शोएब भाई ही प्ले ब्वॉय हैं. मैं आपको बता रहा हूं वो क्रिकेटर उस समय का सबसे शरीफ लड़का था, टीम को उसका नाम पता चल गया.’

Kangana Ranaut faces protests during visit to flood-hit Manali
CHANDIGARH: Bharatiya Janata Party (BJP) Member of Parliament and Bollywood actress Kangana Ranaut faced protests during her visit…