Uttar Pradesh

वाराणसी के दालमंडी में एक बार फिर शुरू हुई ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया, वीडीए ने चार मंजिला मकान पर कार्रवाई की।

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया का विरोध

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया का विरोध जारी है. पीडब्ल्यूडी ने रजिस्ट्री और मुआवजा प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज चार मंजिला भवन पर कार्रवाई शुरू की. इस चार मंजिला भवन में दर्जन से अधिक दुकानें थीं, जिन्हें खाली कराने के बाद जेसीबी लगाई गई. यह इस इलाके में ध्वस्त किया जा रहा छठवां मकान है, जिसके बाद अब यहां के व्यापारियों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

दो दिन पहले जब वीडीए (VDA) और प्रशासन की टीम ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची थी, तो महिलाओं के विरोध के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा था. इस दौरान सरकारी काम में बाधा सहित कई धाराओं में चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में बीती शाम इमरान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध निर्माण और सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले ढांचों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

अध‍िकार‍ियों के अनुसार सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों में किसी भी तरह से बाधा पहुंचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. वाराणसी में विकास की गति को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि सभी नागरिक मिलकर सरकारी कार्यों में सहयोग करें. इस कार्रवाई के बाद अब यहां के व्यापारियों को अपने व्यवसाय को स्थिर करने के लिए नए सिरे से प्रयास करने होंगे।

You Missed

Scroll to Top