बुलंदशहर में डेंगू का कहर जारी, चौथी मौत की पुष्टि
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में स्थित थाना छतारी क्षेत्र के गांव कीरतपुर में डेंगू और रहस्यमय बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। पिछले 20-25 दिनों में गांव में डेंगू से चौथी मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अन्य बीमारियों से तीन और लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ तीन हफ्तों में कुल 7 मौतों के बाद गांव में दहशत फैल गई है।
ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों के अनुसार, 100 से अधिक ग्रामीण इस समय बुखार से पीड़ित हैं, जिनमें करीब 10 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। लगातार बढ़ते मामलों ने हालात को चिंताजनक बना दिया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि टीम आती है, पर इलाज नहीं होता है। अधिकारी गांव झांकने तक नहीं आए हैं। ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि न तो चिकित्सा विभाग सही तरीके से इलाज कर रहा है और न ही गांव में समय रहते कोई ठोस कदम उठाया गया है।
लोगों का कहना है कि टीम आती है पर सिर्फ औपचारिकता निभाकर चली जाती है। अब तक किसी भी वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने गांव का दौरा तक नहीं किया है। फॉगिंग, दवा छिड़काव या साफ-सफाई की कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि लगातार हो रही मौतों को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को युद्धस्तर पर सक्रिय होना चाहिए था, लेकिन विभाग ने समय रहते कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की। इसी लापरवाही की वजह से बीमारी अनियंत्रित होती जा रही है।
गांव में हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई परिवार अपने बीमार सदस्यों को निजी अस्पतालों में ले जाने को मजबूर हैं, क्योंकि सरकारी स्तर पर राहत और सहायता न के बराबर है। यह आंकड़े बताते हैं कि गांव में संक्रमण न सिर्फ फैल रहा है, बल्कि लगातार घातक भी साबित हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को गांव में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अब गांव में बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में दहशत और चिंता बढ़ रही है।

