Uttar Pradesh

महाभारत के समय से खड़ा है यह वट वृक्ष, अब तक नहीं देखा होगा इतना विशाल वृक्ष, जानिए इसकी अद्भुत और प्राचीन कहानी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक प्राचीन बरगद का पेड़ है, जो अपनी विशालता और प्राकृतिक भव्यता के कारण लोगों को खूब पसंद आता है. इस वट वृक्ष के उम्र को लेकर अलग-अलग लोगों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं होती रहती हैं. स्थानीय लोग इस जनपद के प्राकृतिक धरोहर के रूप में विशेष सम्मान देते हैं और इसके साथ ही इसकी छाया में लोग बैठकर शांति का अनुभव करते हैं।

जिले के चौक क्षेत्र के सोनाडी खास में स्थित इस बात वृक्ष के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह महाभारत काल के समय से ही यहां मौजूद है. लोगों की आस्था ने इस विशालकाय वट वृक्ष को एक अलग तरह का महत्व प्रदान किया. इसके साथ ही स्थानीय लोग इसे आध्यात्मिक की दृष्टि से भी देखते हैं और यह मानता किसी और भी प्रसिद्ध बनाती है.

इस वट वृक्ष की अलग-अलग शाखाएं इतनी ज्यादा लंबी दूरी तक फैली है कि इसे देखने पर एक बगीचे जैसा दिखाई देता है. इसकी जड़ इतनी चौड़ी है कि इस पर से लटकती हुई शाखाएं इसे प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुंदर बनाती है. जो लोग इसे देखने के लिए आते हैं वह इसके विशालता को देखकर हैरान रह जाते हैं. स्थानी लोगों से ऐतिहासिक विरासत के रूप में सहेज कर रखने की आवश्यकता पर जोर देते हैं।

इस वट वृक्ष के सामने ही एक बोर्ड लगा हुआ है जो इसकी यह ऐतिहासिकता के बारे में जानकारी देता है. इस वट वृक्ष के छांव में ही एक प्राचीन मंदिर भी है जो इसके विशालकाय शाखों से घिरा हुआ है और देखने में भी बेहद आकर्षक लगता है. इसको संरक्षित करने के लिए जहां-जहां इसकी शाखाएं अलग पेड़ का रूप ले चुकी है उनको चारदीवारी बनाकर संरक्षित किया गया है और बैठने के लिए भी बनाया गया है.

जिले के चौक क्षेत्र का यह विशाल वट वृक्ष पर्यटकों को और प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद खास है. महाराजगंज जिले से ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग इसकी विशाल संरचना को देखने के लिए आते हैं और इसके जड़ और शाखों की फैलाव को देखकर दंग रह जाते हैं. बहुत से लोग यहां आकर इसकी सुंदरता को अपने कैमरे में कैद भी करते हैं.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

वाह भाई! यह शख्स साल में सिर्फ एक महीने करता है यह काम,घर पर लगाता है फैक्ट्री, लाखों की कर लेता है कमाई

गोरखपुर:  जहां अधिकतर लोग सालभर व्यापार करते हैं, वहीं गोरखपुर के अजय गुप्ता का काम थोड़ा अलग और…

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी.. अब ऐशबाग में भी रुकेगी पुष्पक एक्सप्रेस, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंबई जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस का ठहराव…

Scroll to Top