Uttar Pradesh

Priyanka gandhi talked to the candidate for giving ticket from Sahibabad delsp



गाजियाबाद. जिले की साहिबाबाद (Sahibabad) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) पार्टी से टिकट देने के पहले स्‍वयं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने रात करीब 12 बजे उम्‍मीदवार से बात की थी. टिकट के लिए उन्‍होंने उम्‍मीदवार की सहमति मांगी. सह‍मति मिलने के बाद ही कांग्रेस ने संगीता त्‍यागी को टिकट दिया. आखिर संगीता त्‍यागी कौन हैं, जिनको टिकट देने से पहले स्‍वयं प्रियंका गांधी ने उनकी सहमति ली. आइये जानें संगीता त्‍यागी के संबंध में.
संगीता त्‍यागी कांग्रेस प्रवक्‍ता पार्टी के राजीव त्‍यागी की पत्‍नी हैं. राजीव त्‍यागी को 12 अगस्‍त 2020 को एक चैनल में डिबेट के दौरान हार्ट अटैक पड़ा था और अस्‍पताल ले जाते समय उनकी मृत्‍यु हो गई थी. वे कांग्रेस के प्रभावी नेता थे, लेकिन उनकी पत्‍नी कभी भी राजनीति में रुच‍ि नहीं रही. वे एक स्‍कूल में शिक्षिका हैं. राजीव त्‍यागी की मौत के बाद भी उन्‍होंने राजनीति में रुच‍ि नहीं दिखाई. वो राजनीति से दूर रहना चाहती थीं.
संगीता त्‍यागी बताती हैं कि बुधवार रात करीब 12 बजे प्रियंका गांधी का फोन आया और उन्‍होंने  साहिबाबाद से चुनाव लड़ने को कहा. राजनीति का अनुभव न होने के चलते पहले तो उन्‍होंने रुचि नहीं दिखाई, लेकिन प्रियंका गांधी के कहने पर वो चुनाव के लिए तैयार हो गईं. उन्‍होने बताया कि शुक्रवार को नामांकन करेंगी.
यूपी में कब-कब है वोटिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.

आपके शहर से (गाजियाबाद)

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Priyanka gandhi, Uttar pradesh assembly election, Uttar Pradesh Elections



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top