अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन न सिर्फ राम मंदिर के शिखर पर, बल्कि परिसर के 7 अन्य मठ-मंदिरों पर भी केसरिया ध्वज फहराए जाएंगे। सभी ध्वजों पर ‘ॐ’ का प्रतीक चिन्ह अंकित होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मुख्य ध्वज स्थापना करेंगे।
अयोध्या में 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम का स्वप्न अब 25 नवंबर को साकार होने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की पूर्णता का संदेश पूरे विश्व के राम भक्तों को देंगे। हालांकि 25 नवंबर को होने वाले समारोह को लेकर कई बातें अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। दरअसल, इस दिन केवल राम मंदिर के शिखर पर ही नहीं, बल्कि राम मंदिर परिसर में बने अन्य मठ-मंदिरों में भी ध्वज की स्थापना की जाएगी। यही वजह है कि राम भक्तों के मन में यह उत्सुकता बनी रहती है कि राम मंदिर के अलावा और किन-किन मंदिरों में ध्वज स्थापना होगी और वह ध्वज किस स्वरूप का होगा।
गौरतलब है कि मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को राम मंदिर सहित पूरे परिसर के 7 अन्य मंदिरों में केसरिया ध्वज की स्थापना की जाएगी। इनमें राम मंदिर, शेषावतार मंदिर (लक्ष्मण जी का मंदिर) और परकोटे में स्थित सभी पंचायतन मंदिर शामिल हैं। पंचायतन मंदिरों में भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर आते हैं। इन सभी मठ-मंदिरों में 25 नवंबर के शुभ मुहूर्त पर एक साथ ध्वज की स्थापना की जाएगी।
ऐतिहासिक आयोजन को लेकर तैयारियां जारी हैं। अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक आयोजन को लेकर तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। पूरी रामनगरी को त्रेता युग की भांति सजाया-संवारा जा रहा है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है, जबकि सड़कों के दोनों ओर रामायणकालीन दृश्य तैयार किए जा रहे हैं, ताकि अयोध्या आने वाले राम भक्तों को त्रेता युग की झलक महसूस हो सके। प्रशासन पूरी तत्परता के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है, वहीं अयोध्या वासी भी इस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस पावन दिन अयोध्या के मठ-मंदिरों के साथ-साथ हर घर में दीप प्रज्वलित होंगे, घर-घर भगवान का ध्वज फहरेगा और पूरी नगरी शंख ध्वनि और राम नाम की धुन से गूंज उठेगी।
ध्वजों पर होगा ‘ॐ’ का प्रतीक चिन्ह
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 25 नवंबर को राम मंदिर के अलावा परिसर में स्थित सात अन्य मठ–मंदिरों में भी केसरिया ध्वज स्थापित किए जाएंगे। सभी ध्वजों पर ‘ॐ’ का प्रतीक चिन्ह अंकित रहेगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के शिखर पर लगाए जाने वाले ध्वज की तुलना में अन्य ध्वज आकार और वजन में थोड़े छोटे होंगे। आपको बता दें कि राम मंदिर के शिखर के लिए तैयार ध्वज 22 फीट चौड़ा और 11 फीट लंबा है।

