Uttar Pradesh

ठसक से रहता था दरोगा, पूरे स्टाफ को बांटता था नोटों की गड्डियां, अचानक पहुंचे ADG, पूरी चौकी सस्पेंड

Last Updated:November 19, 2025, 14:38 ISTBallia Latest News: यूपी के बलिया में दरोगा और उस चौकी के पूरे स्टाफ को ADG ने सस्पेंड कर दिया. पीछे की वजह बताई जा रही है इन सभी पर गंभीर आरोप थे यह तस्कर के साथ मिलकर शराब तस्करी का काम कर रहे थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. तस्कर के साथ मिलकर पुलिसवाले करते थे शराब की तस्करी. बलिया. यूपी के बलिया में एक बार फिर पुलिस और शराब तस्करों के बीच गठजोड़ का खुलासा होने पर पूरे महकमें में हड़कंप मच गया. दरअसल बिहार में शराबबंदी होने की वजह से बिहार से सटे इलाके बैरिया से जमके शराब की तस्करी के कारनामे सामने आते रहे है. ताजा मामला रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर चौकी का है जहां चौकी इंचार्ज सुभेन्द्र सिंह और शराब तस्करों के बीच बिहार में शराब भिजवाने और पैसे की लेनदेन का व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है.

दरअसल यह व्हाट्सएप चैट एक तस्कर का बताया जा रहा है, जो लंबे समय से बिहार में शराब भेजने की पूरी डील इसी तस्कर के माध्यम से चौकी इंचार्ज की होती थी. जो लगातार व्हाट्सएप से चैट पर बातें करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं नाव से भी शराब की तस्करी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बोरे में रखें शराब बिहार में जा रही है, जिसका रेट भी फिक्स है. एक तस्कर दो से तीन बोरी शराब ले जाने का रेट 20 से 30 हजार बताया जा रहा है.

यह वीडियो और व्हाट्सएप चैट वायरल होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने इस व्हाट्सएप चैट का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कर रहे हैं. दरअसल 2 वर्ष पहले भी नरही बिहार बॉर्डर पर नारही थाने पर तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे पन्ने लाल द्वारा ट्रैकों से करोड़ की अवैध वसूली का एडीजी और डीआईजी ने छापा मारते हुए सिंडिकेट का उजागर किया था. लेकिन अभी भी बिहार बॉर्डर से सटे मनियर रेवती और नरही बैरिया से शराब की तस्करी रोकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि चौकी इंचार्ज के व्हाट्सएप चैटिंग वायरल होने पर एडीजी पियूष मोदिया ने संज्ञान लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज सहित पूरी चौकी के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच के लिए SP को निर्देश दिया है.

बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गोपाल नगर चौकी इंचार्ज तस्करों से मिलीभगत करके कुछ पैसे की डिमांड कर रहे हैं और संलिप्त है, जिस पर तत्काल क्षेत्राअधिकारी बैरिया को जांच के लिए निर्देश दिया गया था, जिसमें जांच रिपोर्ट आने पर चौकि इंचार्ज की भूमिका मिलने पर चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड की कार्रवाई की गई है. क्योंकि जांच को प्रभावित नहीं कर सके. साथ ही साथ रेवती थाना अध्यक्ष की भी संदिग्ध भूमिका की जांच कराने का निदेश अपर पुलिस अधीक्षक को दिया गया है.Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ballia,Ballia,Uttar PradeshFirst Published :November 19, 2025, 14:38 ISThomeuttar-pradeshठसक से रहता था दरोगा, पूरे स्टाफ को बांटता था पैसे, पूरी चौकी सस्पेंड

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 19, 2025

झांसी के इस ऐतिहासिक ताल की बदलेगी सूरत, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, लक्ष्मीबाई से है कनेक्शन

Last Updated:November 19, 2025, 17:43 ISTJhansi News: झांसी का ऐतिहासिक लक्ष्मीताल वीरांगना लक्ष्मीबाई से जुड़ा महत्वपूर्ण स्थल है,…

Scroll to Top