Uttar Pradesh

ठसक से रहता था दरोगा, पूरे स्टाफ को बांटता था नोटों की गड्डियां, अचानक पहुंचे एडीजी पुलिस, पूरी चौकी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ शराब तस्करों के गठजोड़ का खुलासा हुआ है. इस मामले में चौकी इंचार्ज सहित पूरी चौकी के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

बिहार में शराबबंदी के कारण बिहार से सटे इलाकों में शराब तस्करी के मामले सामने आते रहे है. बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर चौकी में एक तस्कर के साथ मिलकर शराब तस्करी का काम चल रहा था. इस मामले में चौकी इंचार्ज सुभेन्द्र सिंह और शराब तस्करों के बीच बिहार में शराब भिजवाने और पैसे की लेनदेन का व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है.

यह व्हाट्सएप चैट एक तस्कर का बताया जा रहा है, जो लंबे समय से बिहार में शराब भेजने की पूरी डील इसी तस्कर के माध्यम से चौकी इंचार्ज की होती थी. जो लगातार व्हाट्सएप से चैट पर बातें करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं नाव से भी शराब की तस्करी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बोरे में रखें शराब बिहार में जा रही है, जिसका रेट भी फिक्स है. एक तस्कर दो से तीन बोरी शराब ले जाने का रेट 20 से 30 हजार बताया जा रहा है.

यह वीडियो और व्हाट्सएप चैट वायरल होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने इस व्हाट्सएप चैट का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कर रहे हैं. दरअसल 2 वर्ष पहले भी नरही बिहार बॉर्डर पर नारही थाने पर तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे पन्ने लाल द्वारा ट्रैकों से करोड़ की अवैध वसूली का एडीजी और डीआईजी ने छापा मारते हुए सिंडिकेट का उजागर किया था. लेकिन अभी भी बिहार बॉर्डर से सटे मनियर रेवती और नरही बैरिया से शराब की तस्करी रोकने का नाम नहीं ले रही है.

हालांकि चौकी इंचार्ज के व्हाट्सएप चैटिंग वायरल होने पर एडीजी पियूष मोदिया ने संज्ञान लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज सहित पूरी चौकी के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच के लिए SP को निर्देश दिया है. बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गोपाल नगर चौकी इंचार्ज तस्करों से मिलीभगत करके कुछ पैसे की डिमांड कर रहे हैं और संलिप्त है, जिस पर तत्काल क्षेत्राअधिकारी बैरिया को जांच के लिए निर्देश दिया गया था, जिसमें जांच रिपोर्ट आने पर चौकि इंचार्ज की भूमिका मिलने पर चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड की कार्रवाई की गई है. क्योंकि जांच को प्रभावित नहीं कर सके. साथ ही साथ रेवती थाना अध्यक्ष की भी संदिग्ध भूमिका की जांच कराने का निदेश अपर पुलिस अधीक्षक को दिया गया है.

You Missed

Scroll to Top