X
ब्रजभूमि का चमत्कारी सरोवर, जहां कृष्ण के मन से बह निकली गंगा मथुराः मानसी गंगा गोवर्धन में स्थित एक पवित्र सरोवर है, जिसे भगवान श्रीकृष्ण की मानसिक शक्ति से प्रकट माना जाता है. कथा के अनुसार, गोवर्धन लीला के बाद गोपियों ने कृष्ण से गंगा स्नान की इच्छा जताई, तब उन्होंने अपने “मन” से गंगा को प्रकट कर इस सरोवर की रचना की. कहा जाता है कि नंद बाबा और यशोदा मैया को गंगा-स्नान के लिए दूर न जाना पड़े, इसलिए भी कृष्ण ने यहां गंगा को प्रकट किया. एक मान्यता यह भी है कि यमुना जी की प्रार्थना पर कृष्ण ने गंगा को ब्रज में उतारा. मानसी गंगा को गंगा से भी अधिक पवित्र माना जाता है और इसमें स्नान से पापों का नाश होता है. पुजारी कैलाश शर्मा बताते है कि राक्षस-वध के बाद स्वयं कृष्ण ने यहीं स्नान कर इस सरोवर को पवित्रता प्रदान की.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideosब्रजभूमि का चमत्कारी सरोवर, जहां कृष्ण के मन से बह निकली गंगा
Germany launches voluntary military service with new incentives
NEWYou can now listen to Fox News articles! President Donald Trump started his campaign for Europe in general…

