ब्रजभूमि का चमत्कारी सरोवर, जहां कृष्ण के मन से बह निकली गंगा
मथुरा में स्थित मानसी गंगा एक पवित्र सरोवर है, जिसे भगवान श्रीकृष्ण की मानसिक शक्ति से प्रकट माना जाता है. कथा के अनुसार, गोवर्धन लीला के बाद गोपियों ने कृष्ण से गंगा स्नान की इच्छा जताई, तब उन्होंने अपने “मन” से गंगा को प्रकट कर इस सरोवर की रचना की. कहा जाता है कि नंद बाबा और यशोदा मैया को गंगा-स्नान के लिए दूर न जाना पड़े, इसलिए भी कृष्ण ने यहां गंगा को प्रकट किया. एक मान्यता यह भी है कि यमुना जी की प्रार्थना पर कृष्ण ने गंगा को ब्रज में उतारा. मानसी गंगा को गंगा से भी अधिक पवित्र माना जाता है और इसमें स्नान से पापों का नाश होता है. पुजारी कैलाश शर्मा के अनुसार, राक्षस-वध के बाद स्वयं कृष्ण ने यहीं स्नान कर इस सरोवर को पवित्रता प्रदान की. यहां के लोग मानते हैं कि मानसी गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और वह पवित्र हो जाता है. मानसी गंगा की पवित्रता को देखते हुए यहां के लोग इसे गंगा से भी अधिक पवित्र मानते हैं.

