Last Updated:November 19, 2025, 10:30 IST
Indian Railways- ट्रेन में सफर के दौरान कई बार घर से बना खा ले जाना भारी पड़ सकता है. आप पर कार्रवाई हो सकती है और जुर्माना लगाया जा सकता है. इसलिए यात्रा के दौरान आप भूलकर ये गलती न करें.भारतीय रेलवे अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है.नई दिल्ली. ट्रेन से सफर के दौरान कई लोगों को रास्ते में मिलने वाला खाना पसंद नहीं होता है, इस वजह से घर से बना खाना लेकर यात्रा पर जाते हैं. लेकिन कई बार यही खाना यात्रियों के लिए भारी पड़ जाता है. एक छोटी सी गलती की वजह से उन्हें जुर्माना चुकाना पड़ता है, जिससे सफर को जीवनभर भूल नहीं पाते हैं. रेलवे ने ऐसे लोगों को पकड़कर कार्रवाई की है.
भारतीय रेलवे ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करने वाले और जुर्माना फैलाने वालों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. सभी डिवीजन अलग अलग दिन अलग अलग स्टेशनों पर टीम बनाकर ऐसा काम करने वालों को पकड़ रहे हैं. इसी दिशा में आगरा डिवीजन में 18 नवंबर को दिनभर अभियान चलाया गया. इस अभियान में रेलवे को सफलता भी मिली है.
डिवीजन की जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार रुंधी स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध विशेष जांच की गई. जिसके परिणामस्वरूप 110 बिना टिकट/ अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से 30740 रुपये तथा 3 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप रु-300 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस तरह कुल 113 यात्रियों से कुल 31040 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान टिकट जांच कर्मचारी तथा पर्याप्त संख्या में जीआरपी, आरपीएफ के जवान मौजूद रहे.
जांच के दौरान पाया गया कि खाना खाने के बाद बचा हुआ सामान वहीं आसपास ट्रेन या स्टेशन में फेंक दिया गया. जिससे गंदगी फैल रही है, ऐसा करना अपराधा की श्रेणी में आता है. इन पर जुर्माना लगाया गया.आगरा डिवीजन के अनुसार इस प्रकार की जांच डिवीजन में लगातार कराई जा रही है, जिससे बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके.रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्टेशनों और ट्रेनों को गंदा न करें. साथ ही उचित यात्रा टिकट लेकर, निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :November 19, 2025, 10:30 ISThomebusinessट्रेन से सफर के दौरान घर से बना खाना ले जाना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलती

