Uttar Pradesh

आज का वृषभ राशिफल : नया वाहन खरीदने के योग, पार्टनर से रहें सावधान, इतने नारियल फोड़ने से बन सकती है बात – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 19, 2025, 04:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 19 November 2025 : आज मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार का दिन है. स्वाति नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है. चंद्रमा तुला राशि से वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. आज आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती के योग हैं. सोना या चांदी में पैसा लगा सकते हैं. शुभ रंग केसरिया और शुभ अंक 3 है.Aaj Ka Vrishabh Rashifal/वाराणसी. ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 19 नवंबर को मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार का दिन है. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज स्वाति नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा तुला राशि से वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए आज बुधवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषी पंडित संजय उपाध्याय लोकल 18 से बताते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कई लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है. आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. आज आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं. आज माता-पिता के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखना होगा.

कर सकते हैं ये बदलाववृषभ राशि के जो जातक बिजनेस कर रहे हैं, अगर वे अपने व्यवसाय में बदलाव की सोच रहे हैं तो यह समय उस लिहाज से भी काफी अच्छा है. आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. बात नौकरी करने वालों की करें तो आज आप ऑफिस में पूरी मेहनत के साथ काम करें. थोड़ी सी भी लापरवाही भी आप पर भारी पड़ सकती है. आज आप पर बॉस की विशेष नजर रहेगी. बात इन्वेस्टमेंट की करें तो आज आप सोने-चांदी में निवेश करें. इससे आपको फायदा होगा.

ये यात्रा बनाएगी कामवृषभ राशि के जातकों को आज अपनी लव लाइफ में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. पार्टनर से धोखा मिल सकता है. बात शादीशुदा लोगों की करें तो आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. इससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे. आज आपका शुभ रंग केसरिया और शुभ अंक 3 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक गणेश मंदिर में पूजा आराधना करें और 11 नारियल की बलि चढ़ाएं. इससे आपके बिगड़े काम बनने शुरू हो जाएंगे.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :November 19, 2025, 04:30 ISThomeastroआज वृषभ राशि अपने पार्टनर से रहें सावधान, इतने नारियल फोड़ने से बन सकती है बात

Source link

You Missed

लाल चींटी का अचार... सर्दियों में जरूर खाते हैं आदिवासी, हैरान कर देगी वजह
Uttar PradeshNov 19, 2025

लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्‍यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत…

Scroll to Top