Uttar Pradesh

Rae Bareli News: रायबरेली में ओवरलोड ट्रकों की अवैध पासिंग का खेल, 5500 लेकर होता है काम; फिर अचानक पड़ गई यूपी एसटीएफ की नजर

Last Updated:November 18, 2025, 21:50 ISTRae Bareli Hindi News: रायबरेली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि यूपी एसटीएफ ने ओवरलोड ट्रकों से वसूली करने वालों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया था. इसके बाद कार्रवाई प्रचलित थी. इसी क्रम में डीह पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. Rae Bareli News: रायबरेली पुलिस ने बालू ,मौरंग के ओवरलोड ट्रकों को पास कराने वाले ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो संगठित तरीके से काम कर रहा था. यह गैंग जिले से ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के लिए 55 सौ की वसूली प्रति ट्रक करता था. डलमऊ व लालगंज के रास्ते बांदा व फतेहपुर से आने वाले मोरंग लदे ओवर लोड ट्रकों को जिला पार कराने के लिए प्रति ट्रक 55 सौ लेते थे. इस गैंग में परिवहन विभाग से बाहर के 18 लोगों को चिन्हित करते हुए आज डीह थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को उठाया तो पूछताछ में जो तथ्य सामने आये वह इस गिरोह की गहरी जड़ों की ओर इशारा करते हैं.

गिरोह के लोग दूसरे ज़िले को जोड़ने वाले निकास पॉइंट पर मौजूद रहते हैं. उधर ज़िले में गाड़ी के प्रवेश करते ही पैसा देने वाले ट्रक को कोड एलॉट होता है और वह मोबाइल के ज़रिये ज़िले भर के दलालों को सूचित कर देता है. अब यह ट्रक बेखौफ़ ज़िले को पार कर लेता है. पकड़े गए आरोपियों महेन्द्र प्रताप सिंह और जीतेन्द्र सरोज से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि ज़िले भर में 18 लोगों का संगठित गिरोह इस काम में लगा है.

उन लोगों ने यह भी बताया कि इस काम मे आरटीओ विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. जो एआरटीओ की मोमेंट लोकेशन इन्हें शेयर करते हैं. यह लोग दलालों को शेयर करते हैं और यह दलाल उसी आधार पर जिस रोड से एआरटीओ को गुज़रना होता है. वहां ट्रक साइड लगवा कर बाद में रवाना करते हैं. पुलिस ने दलालों से मिली जानकारी के आधार पर पांच एआरटीओ दफ्तर के कर्मचारी और 18 बाहर के दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है.

18 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर:उधर मामले की जानकारी देते हुए रायबरेली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि यूपी एसटीएफ ने ओवरलोड ट्रकों से वसूली करने वालों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया था. इसके बाद कार्रवाई प्रचलित थी, इसी क्रम में डीह पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई प्रचलित है. जिसमें आरटीओ विभाग के कई कर्मचारी भी सम्मिलित हैं. जिनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जल्द ही उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :November 18, 2025, 21:47 ISThomeuttar-pradeshरायबरेली में ओवरलोड ट्रकों की अवैध पासिंग का खेल, 5500 लेकर होता है काम

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 19, 2025

किसानों की किस्मत बदलने आई ये चेरी, 4 अमरूद के बराबर एक में विटामिन C, इसका खट्टा-मीठा स्वाद जीता रहा दिल

Last Updated:November 18, 2025, 23:42 ISTBarbados Cherry Cultivation : कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बारबडास चेरी…

Scroll to Top