Uttar Pradesh

चित्रकूट न्यूज: माला और तिलक लेकर सड़क पर उतरी पुलिस, बिना हेलमेट वालों का करने लगी स्वागत, देखते रह गए लोग

Last Updated:November 18, 2025, 20:05 ISTChitrakoot News: यहां बिना हेलमेट चलने वालों का न तो चालान किया गया, न डांटा गया,बल्कि उनका तिलक कर फूल-माला पहनाई गई और सिर पर खुद पुलिस अधिकारी ने हेलमेट सजाया है. इस अनोखे अभियान की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.चित्रकूट: सड़क सुरक्षा की बात आते ही अक्सर पुलिस का सख्त चेहरा ही सामने आता है, लेकिन चित्रकूट पुलिस ने आज एक ऐसा अनोखा तरीका अपनाया कि देखने वालों के चेहरों पर मुस्कान तैर गई है. यहां बिना हेलमेट चलने वालों का न तो चालान किया गया, न डांटा गया, बल्कि उनका तिलक कर फूल-माला पहनाई गई और सिर पर खुद पुलिस अधिकारी ने हेलमेट सजाया. इस अनोखे अभियान की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

बिना हेलमेट बाइक सवारों को पहनाया गया माला

बता दें कि यातायात माह नवंबर जन जागरूकता अभियान के तहत एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने भौंरी गांव के पास ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर के सहयोग से अनोखे ढंग से जागरूकता कार्यक्रम चलाया है. पुलिस टीम के साथ ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा भी मौजूद रहे हैं. दोनों ने मिलकर बिना हेलमेट आ रहे बाइक सवारों को रुकवाया, पहले उनका तिलक कर स्वागत किया गया, फिर फूल-माला पहनाई गई. इसके बाद उन्हें निशुल्क हेलमेट भेंट किया गया है. इस अनोखे सम्मान ने बाइक सवारों को पहले चौंकाया फिर मुस्कान ला दी.

51 हेलमेट हुए वितरित

एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा जाने हेलमेट न पहनने के कारण जाती हैं, लोग कानून से डरकर नहीं, समझकर पालन करें. इसी सोच के साथ यह अनोखा अभियान रखा गया है. उन्होंने कहा कि हमने आज 51 हेलमेट महिलाओं और आम नागरिकों को वितरित किए हैं. इसके माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हेलमेट केवल चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का कवच है.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान हमने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, नाबालिगों की ओर से वाहन न चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग से बचना, सड़क पर निर्धारित गति सीमा का पालन करने के बारे में जानकारी दी गई है. एसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी तभी आएगी, जब लोग स्वयं जागरूक होंगे और नियमों को जीवन का हिस्सा बनाएंगे. पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा करना भी है.आर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :November 18, 2025, 20:05 ISThomeuttar-pradeshमाला-तिलक लेकर सड़क पर उतरी पुलिस, बिना हेलमेट वालों का करने लगी स्वागत, क्यों

Source link

You Missed

Scroll to Top