Uttar Pradesh

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ‘साक्षात’ दिखे लड्डू गोपाल, हाथ जोड़ खड़े हुए RPF अफसर, यूं हुआ चमत्कार!

Last Updated:November 18, 2025, 12:12 ISTBanda Latest News: बांदा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को एक प्लास्टिक की डलिया मिली. उसकी जब जांच की तो उसमें लड्डू गोपाल की मूर्ति मिली. साथ ही कुछ कपड़े उसमें थे. जिसके बाद आरपीएफ अधिकारियों ने उसे संभालकर रखा और सुबह जो हुआ वह देख सब हैरान रह गए. महिला को आरपीएफ ने सौंपे लड्डू गोपाल. बांदा. यूपी के बांदा जिले के रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर कुछ ऐसा चमत्कार हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल स्टेशन पर बैठे यात्रियों और आरपीएफ के अधिकारियों को साक्षात लड्डू गोपाल ने दर्शन दिए. हुआ कुछ ऐसा प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर अनाउंसमेंट हुई जिसे सुन हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए.

अनाउंसमेंट में बोला गया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक लावारिस प्लास्टिक की डलिया पड़ी हुई है, जिसे बिना देरी के आरपीएफ या फिर जीआरपी पुलिस जाकर देखे. सूचना मिलते ही झट से आरपीएफ के कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और प्लास्टिक की डलिया की जांच की तो जो मिला देख होश उड़ गए. डलिया के अंदर लड्डू गोपाल की मूर्ति और कुछ कपड़े रखे हुए थे. पूरा सामान संभालकर आरपीएफ ने पोस्ट पर जमा कर लिया.

अगले ही दिन की सुबह आरपीएफ पुलिस स्टेशन एक युवक और महिला पहुंची. युवक ने अफसर से कहा कि मेरा नाम सुमित शर्मा है. वहीं महिला ने अपना नाम आकृति धुरिया बताया. आकृति ने कहा कि वह 12190 महाकौशल एक्सप्रेस से हजरत निजामुद्दीन से बांदा आए थे और जल्दी-जल्दी में प्लेटफार्म पर ही अपनी डलिया भूल गई थीं. जिसके बाद दोनों ने अपना टिकट और आधार कार्ड दिखाया साथ ही सामान वापस करवाने के लिए विनती की.

वहीं इंस्पेक्टर श्रुति द्विवेदी से आदेश मिलते ही दरोगा विनय कुमार ने गवाहों के सामने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर मिली प्लास्टिक के डलिया की जांच की और फिर जाकर महिला और युवक को लड्डू गोपाल सहित करीब 1000 रुपये मूल्य का पूरा सामान सौंप दिया. सामान मिलते ही महिला और युवक दोनों खुशी से झूम उठे. दोनों ने खुश होकर आरपीएफ टीम की सराहना करते हुए कहा कि हम लोग तो उम्मीद ही छोड़ चुके थे, लेकिन आरपीएफ ने हमारे लड्डू गोपाल और सामान लौटा दिया. अब इस खबर की चर्चा जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है.Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Banda,Banda,Uttar PradeshFirst Published :November 18, 2025, 12:12 ISThomeuttar-pradeshरेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ‘साक्षात’ दिखे लड्डू गोपाल, यूं हुआ चमत्कार!

Source link

You Missed

Scroll to Top