Uttar Pradesh

65 घंटे…मिले 7 शव, अभी भी मलबे में दबे है कई मजदूर, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

Last Updated:November 18, 2025, 09:06 ISTSonbhadra Mining Accident Live News: सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र स्थित कृष्णा माइनिंग खदान में रविवार देर शाम हुए चट्टान धंस गई थी. इस हादसे में करीब 7 मजदूरों के अभी तक शव बरामद हो चुके है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी चल रहा है और NDRF-SDRF की टीमें पत्थरों को हटाने में जुटी हैं. जानें पल-पल की अपडेट…Sonbhadra Mining Accident Live News: सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के कृष्णा माइनिंग खदान में रविवार की देर शाम चट्टान धंसने से बेहद दर्दनाक हादसा हुआ था. खदान हादसे के बाद वहां फंसे मजदूरों को निकालने के लिए करीब 65 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. NDRF-SDRF की टीमें पत्थरों को हटाने में जुटी हैं. बता दें कि सोमवार देर शाम तक मलबे के नीचे दबे 6 निकाले गए थे. इनमें दो सगे भाइयों के शव भी शामिल हैं.

वहीं, मंगलवार 18 नवंबर को एक और शव बरामद किया गया है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या अब 7 हो गई है. इस बीच, प्रशासन का कहना है कि जब तक यह साफ नहीं हो जाता कि खदान में और कोई मजदूर तो नहीं फंसा, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा. बता दें, चट्टान रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बनी हुई है, उस चट्टान का वजन करीब 70-75 टन है और इसे हटाने की कोशिश जारी है. जानें खनन हादसे पर पल-पल की अपडेट…

सोनभद्र डीएम पर 10,000 रुपये जुर्मानासोनभद्र जिले में अवैध खनन को लेकर एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम बीएन सिंह पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने डीएम द्वारा जमा की गई जांच रिपोर्ट में हुई अनुचित देरी को गंभीरता से लेते हुए इसे न्यायालय के आदेशों का पालन न करने की श्रेणी में माना है. एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ ने सोनभद्र में अवैध खनन के आरोपों की पड़ताल के लिए अप्रैल 2024 में एक संयुक्त समिति का गठन किया था, जिसमें जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था.
Rahul Goelमैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ेंमैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Sonbhadra,Uttar PradeshFirst Published :November 18, 2025, 07:45 ISThomeuttar-pradeshLive: 65 घंटे…मिले 7 शव, अभी भी मलबे में दबे है कई मजदूर

Source link

You Missed

Scroll to Top