वाराणसी:पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत के तमाम राज्यों में ठंड तेजी से बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी इसका खासा असर है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के आखरी हफ्ते में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ होगी. हालांकि दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम सामान्य होगा. पूर्वानुमान है कि मंगलवार को कि वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, पीलीभीत, आजमगढ़, रामपुर, बरेली, शामली, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, आगरा, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर, उन्नाव, हमीरपुर, ललितपुर, औरया, फरुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद, बहराइच, शाहजहांपुर, कौशाम्बी और प्रयागराज में हल्का से मध्यम कोहरा सुबह के वक्त 1 से 3 घंटे तक दिखाई दे सकता है.
4 दिन में कोई खास बदलाव के संकेत नहींबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अलग अलग जिलों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. बताते चलें कि फिलहाल राज्य में कोई मौसम प्रणाली भी एक्टिव नहीं है. इस समय प्रदेश में हल्की शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं.
लखनऊ-नोएडा में लोग शॉल-स्वेटर का ले रहे सहारा
मंगलवार को यूपी के राजधानी लखनऊ में ठंड से बचने के लिए लोगो को गर्म कपड़ों का प्रयोग करना होगा. आज यहां सुबह-सवेरे के समय कोहरे की हल्की चादर दिखाई देगी. लेकिन दिन चढ़ने के साथ यहां धूप भी खिलेगी. अनुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं बात नोएडा और गाजियाबाद की करें तो वहां भी लोग सुबह और रात के समय शॉल स्वेटर के सहारे ही ठंड से बच पाएंगे.आज नोएडा में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.

