Uttar Pradesh

Aaj Ka Mesh Rashifal : ये गलती मेष राशि को करेगी परेशान, लाल और बैंगनी रंग बनाएंगे दिन, जानें ट्रिक – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 18, 2025, 04:01 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 18 November 2025 : मेष राशि के जातकों के लिए आज पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. इस बारे में लोकल 18 ने मिर्जापुर के विंध्यधाम स्थित ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि से बात की. अखिलेश अग्रहरि ने बताया कि इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य आज थोड़ा खराब हो सकता है. ऐसे में थोड़ी सावधानी जरूर बरतें.Aaj Ka Mesh Rashifal/मिर्जापुर. मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा. आज ऊर्जा की वजह से व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में मन लगा रहेगा. पैसे कमाने के कई अवसर आपको मिलेंगे. मौका भुनाने की कोशिश करें. लाभ मिलेगा. अगर किसी जगह पर धन लगाए हुए हैं और हानि में चल रहे हैं तो आज वहां से शुभ संकेत आएंगे. अगर किसी को जरूरत पर उधार पैसे दिए होंगे तो आज मिलने की सम्भावना है. आज नौकरी में आपके कार्यों से खुश होने की वजह से बॉस आपकी तारीफ करते हुए नजर आएंगे. आपका स्वास्थ्य आज थोड़ा असहज हो सकता है. ऐसे में थोड़ा सावधानी रखें. क्योकि, स्वास्थ्य खराब होने से काम और व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है.

प्रमोशन के योग

विंध्यधाम के विद्यवान ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि  बताते हैं कि आज मेष राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा. ऊर्जा और उत्साह से भरपूर नजर आएंगे. व्यवसाय में लाभ होगा. पूरे मन के साथ काम करेंगे. इसका फल भी मिलेगा. अगर किसी परियोजना में निवेश किए हैं, तो आज पैसे वापस मिलने की उम्मीद है. उधार धन वापस मिलेगा. नौकरी वाले लोगों के लिए भी दिन अच्छा है. आपके कामों से आपके बॉस खुश रहेंगे. तारीफ भी करते हुए नजर आ सकते हैं. आज प्रमोशन के योग बन रहे हैं.

प्रेम संबंधों में मिठास

अखिलेश अग्रहरि के अनुसार, आज स्वास्थ्य संबंधित पुरानी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. अगर आप पुरानी बीमारी से ठीक हुए हों तो अपने स्वास्थ्य का बेहतर ढंग से ख्याल रखें. खान-पान को संतुलित रखें, जिससे आप स्वस्थ और ऊर्जावान रहें. सेहत के हिसाब से ड्राईफ्रूटस और दूध का सेवन कर सकते हैं. आज प्रेम संबंधों में मिठास बनी रहेगी. साथी के साथ कुछ सुखद समाचार मिल सकता है. आज नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए भी दिन अच्छा है. थोड़ा सा प्रयास और इजहार आपके नए रिश्तें की शुरुआत कर सकते हैं.

ऐसे बरसेगी भगवान की कृपा 

मेष राशि का आज भाग्यांक 9 रहेगा. शुभ अंक 3 रहेगा. आज लाल और बैंगनी रंग आपके लिए शुभ फलकारक होगा. आज हनुमान जी को सिंदूर और वस्त्र चढ़ाने से लाभ मिलेगा. सिंदूर और चमेली का तेल लगाएं. पूजा के बाद ओम हन हनुमंते : नम का 21 या 108 बार जाप करने से आर्थिक दरिद्रता दूर होगी और भगवान की कृपा भी बरसेगी.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :November 18, 2025, 04:01 ISThomeastroये गलती मेष राशि को करेगी परेशान, लाल और बैंगनी रंग बनाएंगे दिन, जानें ट्रिक

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 18, 2025

UP Ka Mausam: यूपी में अब पड़ने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, तेजी से गिर रहा तापमान, जानें IMD का ताजा अपडेट

वाराणसी:पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत के…

Scroll to Top