Uttar Pradesh

ये तरीका बढ़ा देगा 700 गुना नेकी, जानें कौन इसका हकदार, क्यों ये इतना जरूरी

Last Updated:November 17, 2025, 22:41 ISTWhat is sadaqah in islam : इस्लाम में सदके पर खूब जोर दिया गया है. इसे बरकत बढ़ाने और इंसानियत को संवारने वाली चीज कहा गया है. ये ऐसा काम है जो हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार कर सकता है. इससे आने वाले नुक़सान टल जाते हैं. लोकल 18 ने इस बारे में अलीगढ़ के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इफराहीम हुसैन से बातचीत की.Sadaqah in islam/अलीगढ़. कभी सोचा है. इस्लाम क्यों बार-बार सदक़े पर इतना ज़ोर देता है? आखिर ऐसा क्या राज़ है इस अमल में कि इस सदके को मुसीबतें टालने, बरकत बढ़ाने और इंसानियत को संवारने वाली इबादत कहा गया है? सबसे अहम बात कि सदक़ा किस पर ज़रूरी है. सिर्फ़ मालदार पर, या हर उस इंसान पर जिसे अल्लाह ने किसी भी तरह की नेमत दी है. इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए लोकल 18 की टीम ने अलीगढ़ के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इफराहीम हुसैन से बातचीत की. मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन बताते हैं कि इस्लाम में सदक़ा एक बेहद अहम इबादत है. सदक़ा का मतलब है अपने माल, ताक़त या सलाहियत में से ज़रूरतमंदों की मदद करना और अल्लाह की रज़ा के लिए भलाई करना. मौलाना के अनुसार सदक़ा, सिर्फ़ पैसे देने का नाम नहीं, बल्कि किसी भी तरह की मदद जैसे खाने की सहायता, रहने में मदद, इलाज, पढ़ाई, या किसी गरीब, यतीम और मिस्कीन की जरूरत पूरी करना भी सदक़ा है.

ये काम भी इसमें शामिल

मौलाना चौधरी इफराहीम बताते हैं कि सदक़ा-ए-ज़ारिया भी बहुत महत्त्व रखता है, जैसे सार्वजनिक जगह पर पानी का टैंक लगवाना, स्कूल या कॉलेज बनवाना, मस्जिद बनवाना, सड़क, पुल या कोई ऐसा काम जिससे इंसानियत को लगातार फायदा पहुंचे. ये ऐसा सदक़ा है जिसका सवाब मरने के बाद भी जारी रहता है. मौलाना बताते हैं कि सदक़े की बदौलत बलाएं और मुसीबतें दूर होती हैं, आने वाले नुक़सान टल जाते हैं, और नेकियों में 700 गुना तक बढ़ोतरी मिलती है.

उसका हक

मौलाना इफराहीम हुसैन के मुताबिक, सदक़ा उन लोगों पर जरूरी बन जाता है जिन्हें अल्लाह ने किसी भी तरह की अहलियत और ताक़त दी हो. चाहे माल की ताकत, जिस्मानी ताकत या इल्म की ताक़त. अल्लाह ने इंसान को जो दिया है, उसका हक़ यह है कि वह समाज में कमजोर, गरीब, यतीम और जरूरतमंदों की मदद करे और सबको बराबरी और इंसाफ़ के साथ लेकर चले.सदक़ा सिर्फ़ एक नेकी नहीं, बल्कि एक ऐसा अमल है जो इंसान और समाज दोनों को बेहतर बनाता है.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :November 17, 2025, 22:41 ISThomeuttar-pradeshये तरीका बढ़ा देगा 700 गुना नेकी, जानें कौन इसका हकदार, क्यों ये इतना जरूरी

Source link

You Missed

Scroll to Top