नई दिल्ली: सानिया मिर्जा और राजीव राम की भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने गुरुवार को यहां सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिक और निकोला कासिक को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया और राम की गैरवरीय जोड़ी ने 69 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में 6-3, 7-6(3) से जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया का कमाल
सानिया मिर्जा और राजीव राम ने आत्मविश्वास से भरी शुरुआत करते हुए पहला सेट 25 मिनट में 6-3 से जीत लिया. हालांकि, सर्बियाई जोड़ी ने जोरदार वापसी की और दूसरे सेट को टाई-ब्रेकर में बराबरा अंक हासिल कर ली. भारत-अमेरिकी जोड़ी ने सीधे सेटों में मैच जीतने के लिए अपना हौसला बनाए रखा और मैच अपने नाम करके दूसरे दौर में पहुंच गई.
महिला युगल में हुईं बाहर
इससे पहले सानिया मिर्जा और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक महिला युगल स्पर्धा से पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थीं. इस बीच, भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी क्रोएशियाई जोड़ीदार दरिजा जुराक श्राइबर शुक्रवार को कजाकिस्तान के एंड्री गोलूबेव और यूक्रेन की ल्यूडमिला किचेनोक के खिलाफ खेलेंगे.
इस सीजन के बाद रिटायर होंगी सानिया
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सानिया मिर्जा (Sania Mirza) मौजूदा सीजन के आखिर में रिटारयर होंगी. उन्होंने कहा, ‘इसके कुछ कारण हैं. ये इतना आसान नहीं कि मैं कह दूं कि अच्छा मैं अब और नहीं खेलने जा रही. मुझे लग रहा है कि मेरी रिकवरी में देरी हो रही है. मैंने अपने 3 साल बेटे की जिन्दगी खतरे में डाल रखी है क्योंकि मैं उसके साथ काफी ज्यादा ट्रैवल कर रही हूं. मुझे लग रहा है मेरा शरीर अब जवाब दे रहा. मेरे घुटने में आज काफी दर्द हो रहा है और मैं ऐसा इसलिए नहीं कर रही हूं क्योंकि हम हार गए हैं लेकिन अब लग रहा है कि चोट ठीक में देर हो रही है क्योंकि मेरी उम्र हो रही है.’
6 बार जीता ग्रैंड स्लैम टाइटल
दुनिया की पूर्व डबल्स नंबर वन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने 6 बार ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है. सानिया ने कहा कि वो इस सीजन के आखिर तक खेलना चाहती हैं, लेकिन इसके आगे मुश्किल होगी.

Rubio highlights ‘critical importance’ of US-India ties after Jaishankar meet amid tariff, H-1B strain
US Secretary of State Marco Rubio called New Delhi’s ties with Washington a “relationship of critical importance” and…