Uttar Pradesh

Pilibhit Tiger Reserve: नए पर्यटन सत्र में जबरदस्त टाइगर साइटिंग, बाघिन का मॉक-चार्ज बना सैलानियों के लिए रोमांचक अनुभव

Last Updated:November 17, 2025, 19:53 ISTPilibhit Tiger Reserve: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का नया पर्यटन सत्र साइटिंग के लिहाज से अब तक बेहद शानदार जा रहा है. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक टाइगर सफारी के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है, हालांकि ये साइटिंग पर्यटकों के लिए बेहद शानदार रही.Pilibhit News: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का नया पर्यटन सत्र साइटिंग के लिहाज से अब तक बेहद शानदार जा रहा है. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक टाइगर सफारी के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है, हालांकि ये साइटिंग पर्यटकों के लिए बेहद शानदार रही.

दरअसल उत्तरप्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र एक नवंबर से शुरू हो चुका है. पर्यटन सत्र 2025-26 शुरुआत से ही काफी बेहतर जा रहा है. साइटिंग की बात करें तो इस वर्ष दोनों जोन में जमकर बाघों के दीदारहो रहे हैं. रविवार को टाइगर रिजर्व घूमने आए सैलानियों को बड़ा ही रोमांचक नजारा देखने को मिला. दरअसल सफारी के दौरान सफारी रूट पर एक बाघिन चहलकदमी कर रही थी.

देखते ही देखते बाघिन सफारी वाहन के पीछे दौड़ने लगी. यह नजारा आम लोगों के लिए भले ही डरावना हो मगर बाघिन का ये मॉक-चार्ज जंगल के शौकीनों के लिए लाइफटाइम मेमोरी से कम नहीं. आंकड़ों की बात करें तो वर्तमान समय में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 80 से भी ज्यादा बाघ हैं. साथ ही यहां 80 से अधिक तेंदुए, भालू, हिरण और कई तरह के दुर्लभ वन्यजीव भी हैं. सिर्फ जानवर ही नहीं, यह इलाका पक्षी प्रेमियों के लिए भी किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां 400 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं जो इसे बर्ड वॉचिंग के लिए भी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं.

ऐसे पहुंचें टाइगर रिजर्वअगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. आप चाहें तो पीलीभीत जिला मुख्यालय स्थित नेहरू पार्क से भी सफारी बुक कर सकते हैं. वहीं, आप मुस्तफाबाद व महोफ एंट्री प्वाइंट से भी सफारी वाहन बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ऑफिशियल वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :November 17, 2025, 19:53 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत में नए पर्यटन सत्र में जबरदस्त टाइगर साइटिंग, देखें VIDEO

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 18, 2025

Health tips : सर्दियों में क्यों होने लगता है हड्डियों का दर्द, क्यों हरे हो उठते हैं पुराने जख्म? भारी पड़ेगी ये गलती – Uttar Pradesh News

जौनपुर. ठंड का मौसम आते ही शरीर की कई समस्याएं बढ़ने लगती हैं, खासकर हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें.…

Scroll to Top