Last Updated:November 17, 2025, 11:48 ISTMoradabad News: मुरादाबाद में रवि फसलों के लिए गेहूं सहित कई फसलों का बीज अनुदान पर उपलब्ध है. कृषि विभाग सरसों और दलहनी फसल की मिनी किट मुफ्त दे रहा है. किसान राजकीय बीज गोदामों से दस्तावेज लेकर बीज प्राप्त कर सकते हैं, जिससे लागत कम और पैदावार बेहतर होगी.मुरादाबाद में किसानों के लिए अच्छी खबर है. जो किसान गेहूं और अन्य रवि की फसल के बीज को लेना चाहते हैं. वे अब अनुदान पर बीज ले सकते हैं. इससे किसानों को बहुत कम पैसों में बीज मिलेगा, साथ ही अनुदान भी मिलेगा. इससे किसानों की लागत कम होगी और पैदावार भी अच्छी होगी. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यह कदम किसानों के लिए एक बड़ा समर्थन है.
भरपूर मात्रा में है बीज उपलब्ध
कृषि उपनिदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि रवि की फसल की बुवाई चल रही है. ऐसे में हमारे पास गेहूं की फसल का बीज भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. जो किसानों को दिया जा रहा है. किसान साथी अंगूठा लगाकर बीज प्राप्त कर लें. वहां पर अनुदान पर बीज मिलता है. इसी प्रकार से हमारे पास सरसों बीज का मिनी किट निशुल्क उपलब्ध है और गन्ने के साथ सहफसली खेती को बढ़ावा देने की भी मुख्यमंत्री की योजना है. इसके लिए गन्ने के साथ-साथ सरसों का बीज एक अतिरिक्त आय के स्रोत के रूप में ले सकते हैं.
राजकीय बीज गोदाम से करें प्राप्त
सभी किसान राजकीय कृषि बीज गोदामों पर जाकर के दस्तावेज ले जाकर सरसों के बीज की निशुल्क किट प्राप्त कर लें. बीज की मिनी किट मुफ्त में दिए जा रहे हैं. दलहनी फसल की किट भी मुफ्त में दी गई थी. इसके अलावा अन्य बीज अनुदान पर दिए जा रहा हैं. जिससे किसान समय से बीज प्राप्त करके समय से अपनी फसल की बुवाई करें. जिससे अच्छी पैदावार निकल कर आ जाए.Lalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ेंपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ेंLocation :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :November 17, 2025, 11:48 ISThomeagricultureकिसानों के लिए खुशखबरी! मुरादाबाद में सब्सिडी पर मिल रहे कई फसलों के बीज

