Last Updated:November 17, 2025, 07:29 ISTAgra News: प्रयागराज महाकुंभ में साध्वी बनी 13 साल की किशोरी आगरा लौटी. किशोरी ने कहा कि वह पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करेगी. मां ने आरोप लगाया कि महंत कौशल गिरी ने बेटी को बहकाया था. पुलिस ने किशोरी को परिजनों को सौंपा, परिवार खुश है.Agra News: साध्वी बनी किशोरी घर लौटी आगरा. प्रयागराज के महाकुंभ में परिवार के साथ गई आगरा की रहने वाली 13 साल की किशोरी वहां पर साध्वी बन गई थी. जिसके बाद किशोरी का नया नाम साध्वी गौरी रखा गया. परिजनों ने अपनी बेटी को जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरी को दान दे दिया, लेकिन किशोरी के नाबालिग होने के कारण उसको अखाड़े से वापस कर दिया और महंत को अखाड़े से निकाल दिया गया था. महंत को अखाड़े से निकाले जाने के बाद 13 साल की किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया गया, अब लगभग 10 महीने के बाद किशोरी को पुलिस ने परिजनों को सौंपा है. अब किशोरी का कहना है कि वह पढ़ना लिखना चाहती है, जीवन में अच्छा करके नाम रोशन करना चाहती है.
किशोरी को 05 नवंबर को नारी निकेतन से उसके परिजनों को सौंप दिया गया था. लेकिन इसके बाद किशोरी हरियाणा में अपने गुरु कौशल गिरी के पास चली गई, और फिर उनके साथ रहने लगी. परिजनों ने फिर थाना ढ़ौकी पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने काउंसिलिंग शुरू कर दी थी, और फिर रेस्क्यू करके किशोरी को वापस आगरा लेकर आई, और उसके परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद अपनी बच्ची को वापस पाकर उसके माता पिता खुश है, और वह पुलिस का धन्यवाद देते हुए नजर आए.
महंत पर लगा ये आरोप
वहीं 13 साल की मासूम किशोरी ने बताया है कि वह अब पढ़ना लिखना चाहती है, और जिंदगी में कुछ अच्छा करने के साथ ही देश का नाम रोशन करना चाहती है. किशोरी की मां का कहना है कि महंत कौशल गिरी ने उसकी बेटी को बहकाया था. अब वह गहरा वापस आ गई है जिसकी वजह से परिवार खुश है.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :November 17, 2025, 07:29 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में साध्वी बनी किशोरी घर लौटी, बोली- पढ़ लिखकर करेगी नाम रोशन

