Last Updated:November 17, 2025, 04:56 ISTHome gardening ideas : इन सभी पौधों के लिए मिट्टी में अच्छी जल निकासी जरूरी है. सुबह की धूप सबसे बेहतर मानी जाती है. सप्ताह में दो बार पानी देना पर्याप्त है. पौधों में गोबर की खाद या जैविक उर्वरक डालने से फूल ज्यादा और लंबे समय तक खिलते हैं. अगर आप अपने घर की बालकनी, छत या गार्डन को खिलखिलाते फूलों से सजाना चाहते हैं, तो नवंबर का महीना सबसे बेहतर है. नवंबर का महीना सर्दियों लेकर आता है. यही समय होता है जब बागवानी के शौकीन अपने गार्डन को नए फूलों से सजाने में जुट जाते हैं. इस मौसम में लगने वाले फूल न सिर्फ ठंड के मौसम को खुशनुमा बना देते हैं, बल्कि घर के माहौल में भी ताजगी और रंग भर देते हैं. नवंबर में गेंदे का पौधा सबसे लोकप्रिय है. इसकी देखभाल आसान होती है और यह ठंड में खूब खिलता है. गेंदा के फूल पीले, नारंगी और सुनहरे रंग में मिलते हैं, जो घर के गार्डन को बेहद आकर्षक बनाते हैं. यह फूल लंबे समय तक खिलता है और शादी या धार्मिक आयोजनों में भी खूब इस्तेमाल होता है. अगर आप रंग-बिरंगे फूलों से अपनी बालकनी या आंगन को सजाना चाहते हैं तो पेटुनिया एक बढ़िया विकल्प है. इसके फूल लाल, गुलाबी, बैंगनी, सफेद और नीले रंगों में खिलते हैं. इसे धूप वाली जगह पर लगाना सबसे अच्छा रहता है. नवंबर में इसकी पौध रोपने पर जनवरी-फरवरी तक पौधा तैयार हो जाता है. गुलदाउदी सर्दियों की शान मानी जाती है. इसके फूलों के आकार और रंग इतने विविध होते हैं कि गार्डन देखते ही मन खुश हो जाता है. इसकी रोपाई नवंबर में करने से दिसंबर-जनवरी में फूल आ जाते हैं. इसे भरपूर धूप और हल्की नमी वाली मिट्टी पसंद है. डहेलिया के फूल बड़े और खूबसूरत होते हैं, जो किसी भी गार्डन की शोभा बढ़ा देते हैं. इसके पौधे को गमले या सीधे मिट्टी में लगाया जा सकता है. नवंबर में इसके कंद लगाना सबसे अच्छा समय होता है. ये फूल जनवरी से मार्च तक लगातार खिलते रहते हैं. सर्दियों के मौसम में कारनेशन के फूल गार्डन को सुगंधित और रंगीन बना देते हैं. यह फूल गुलाबी, लाल और सफेद रंगों में खासे लोकप्रिय हैं. इसे धूप और ठंडी हवा वाली जगह पर लगाना सही रहता है. इन सभी पौधों के लिए मिट्टी में अच्छी जल निकासी जरूरी है. सुबह की धूप सबसे बेहतर मानी जाती है. सप्ताह में दो बार पानी देना पर्याप्त होता है. पौधों में गोबर की खाद या जैविक उर्वरक डालने से फूल ज्यादा और लंबे समय तक खिलते हैं. अगर इन बातों का ध्यान रखा गया, तो आपका बागीचा महकता रहेगा.First Published :November 17, 2025, 04:56 ISThomeagricultureनवंबर में लगाएं ये 5 फूल, ये दुनिया के सबसे हसीन पौधे, महक उठेगा घर आंगन
Dry fruit seller picked up for questioning succumbs to burn injuries
SRINAGAR: A dry fruit seller, who had set himself on fire after being picked up by police for…

